TIRANDAJ.COM. मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram का इस्तेमाल आज बहुत लोग करते है। इसके कई ऐसे फिचर है जो लोगों को काफी पसंद आते है।
अब Instagram जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर ला रहा है। फिलहाल इस पर अभी Instagram काम कर रहा है और इसे जल्द ही रोल आउट करेगा। इस फिचर के जरिए उन्हें बहुत फायदा होने वाला है जो रील बनाने का शौक रखते है।
इस फिचर की मदद से अब यूजर्स 10 मिनिट तक का रील बना पाएंगे। फिलहाल अभी यूजर्स Instagram में 01 मिनट का ही रील बना पाते है। इस पर मेटा का कहना है कि इस नए अपडेट से उन्हें काफी फायदा होने वाला है जो एजुकेशन, मेकअप और रेसिपी आदि से संबंधित वीडियो तैयार करते हैं।
इंस्टाग्राम के इस नए फीचर की जानकारी रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुजी ने एक्स पर दी है। इसके अलावा अंग्रेजी टेक साइट टेकक्रंच ने भी इसकी पुष्टि की है। 10 मिनट वाले रील्स की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। इस नए फीचर के आने के बाद इंस्टाग्राम रील्स का मुकाबला टिकटॉक और यूट्यूब से होगा। बता दें TikTok ने यही फीचर पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था।
कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने नए फीचर की जानकारी देते हुए कहा था कि अब एक स्टोरी में सिंगल मेंशन की जगह एक ग्रुप को टैग करने का तरीका तलाश रहे हैं। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति उस ग्रुप मेंशन का उपयोग कर सकेगा और भविष्य में अपनी प्रोफाइल से भी स्टोरी में टैग कर सकेगा।