RAIPUR. अवैध कोल परिवहन केस के मामले में नया मोड़ आया है। ईडी की कार्यवाई के चलते कोर्ट ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई में पेश होने को कहा है।
दरअसल, इस मामले को ईडी अदालत के रखा गया जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने आईएएस रानू साहू, विधायक देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय समेत 11 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। आईएएस रानू और निखिल चंद्राकर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।
ईडी के अनुसार आईएएस रानू साहू और निखिल चंद्राकर की गिरफ्तारी के अलावा बाकी लोगों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। ईडी की विशेष अदालत में 25 अक्टूबर को 9 आरोपी पेश किए जाएंगे। इसलिए अन्य सभी 9 आरोपियों को अगली सुनवाई में पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है।