BHILAI. भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने टाउनशिप के लोगों के लिए कई बड़े पहल किए है। हाफ बिजली बिल योजना का लाभ और सालों से रुकी रुकी हाउस लीज रजिस्ट्री शुरू करवाने के लिए भी विधायक यादव ने पूरा प्रयास किया और लोगों को उनका हक दिलवाया।
इसके बाद अब देवेंद्र यादव एक और नया स्टेप लेने जा रहे है। इसमें बीएसपी को आबंटित जमीनों को अब राज्य सरकार को लौटाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में है। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा संयत्र स्थापित करने के साथ ही प्लांट में श्रमिकों को उनके रहने के साथ सामुदायिक सुविधाएं देने के लिए बीएसपी प्रबंधन को जमीन आबंटित की गई थी। बीएसपी को दी गई जमीन का अन्य उपयोग और निजी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस वजह से बीएसपी के खाली पड़े जमीनो को वापस लेकर राज्य सरकार को सौंपने की तैयारी की जा रही है।
जानें पूरा प्रकरण
इस पर जिला प्रशासन का कहना है कि राज्य शासन ने बीएसपी को जमीन फ्री में दी जिसे सरकार वापस ले सकती है। इसमें हाईकोर्ट का आदेश है कि कंपनी जमीन का उपयोग कंपनी के काम के अलावा और किसी काम में नहीं न किया जाए।
बीएसपी से जमीन वापस लेकर राज्य शासन को सौंपा जाएगा। इसके अलावा जल्द ही जिला प्रशासन इस पर कार्रवाई करेगा। जिससे लीज पर दी गई जमीन फ्री होल्ड की जा सकेगी।