BHILAI. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की प्रगति यात्रा जारी है। इसी कड़ी में 22 सितंबर को सुबह विधायक देवेंद्र यादव ने बारिश में भी अपनी यात्रा जारी रखी। पैदल चल कर उन्होंने यात्रा के दौरान लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
खुर्सीपार सुभाष नगर वार्ड 49 में प्रगति यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में लोग इसमें शामिल हुए। इस दौरान वार्ड के लोगों में अलग ही उत्साह था। उन्होंने विधायक यादव को तिलक व माला पहना कर स्वागत सत्कार किया।
बड़े बुजुर्गों और माताओं से आशीर्वाद लेकर विधायक यादव ने आशीर्वाद लिया। वही वार्डवासियों के साथ बैठक चाय पीकर मौजूदा हालातों पर चर्चा की।
श्री गणेश भगवान को प्रमाण कर विधायक यादव ने भिलाईवासियों के खुशहाल जीवन की कामना की। इसी के साथ ही वार्ड के विभिन्न समितियों द्वारा स्थापित किए गए गणेश पंडालों के दर्शन किए।
वाटर एटीएम लोकार्पण
इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने बहुत से विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
– 3 लाख की लागत से वार्ड 49 में फैडस क्लब के समीप वाटर एटीएम
– 30 लाख की लागत से सुभाष चौक से होते हुए आंतरिक सड़कों का डामरीकरण
– 4 लाख की लागत से गुजराती मंच के सामने ट्यूब्लर पोल
– साढ़े 4 लाख की लागत से सड़क 3 में बोर खनन सह पाइपलाइन विस्तारीकरण
– 7 लाख से सड़क 5 एवं अन्य सड़कों में बोर खनन कर पाइप लाइन
– 8 लाख की लागत से गणेश मंच निर्माण
– 5 लाख की लागत से मछली मार्केट के प्रकाश व्यवस्था
– 2 लाख से त्रिकोणी गार्डन का संधारण
वार्ड 56 में किए गए विकास कार्य
– 10 लाख की लागत से वार्ड 56 दुर्गा मंच के समीप डोमशेड
– 5 लाख की लागत से भिलाई स्कूल ग्राउंड मैदान में ओपन जिम
– 15बी के समीप बैडमिंटन कोर्ट
– 10 लाख की लागत से सेक्टर 2 सड़क 15 में डोमशेड
– 8 लाख से सेक्टर 2 ए मार्केट के समीप गुरू घासीदास उद्यान का सौंदर्यीकरण
– 10 लाख से सेक्टर 2 सड़क एवेन्यु सी में नाली पुलिया निर्माण
– 10 लाख की लागत से अयप्पा मंदिर के समीप शेड निर्माण भूमिपूजन
वार्ड 55 के विकास कार्य
– 5 लाख की लागत से सेक्टर 2 वार्ड 55 के सड़क 2 में मंच एवं शेड निर्माण
– 3 लाख की लागत से सेक्टर 2 के सड़क 2 में गणेश मंच एवं शेड निर्माण
– 8 लाख की लागत से सड़क 3 गार्डन सौंदर्यीकरण
– 3 लाख की लागत से क्वार्टन 1 सी के सामने मिनी गार्डन विकास कार्य जिम सामग्री
– 3 लाख से सड़क 3 में मिनी बैडमिंटनकोर्ट निर्माण
– 10 लाख से विवेकानंद स्कूल के सामने सड़क 9 से 14 तक नाली पुलिया निर्माण
– 10 लाख से एवेन्यु सी में बैडमिंटन कोर्ट
– 3 लाख से सामुदायिक मंच निर्माण
मंदिन भवन में भूमिपूजन
विधायक यादव की प्रगति यात्रा वार्ड 48 में भी जारी रही। उन्होंने जीई रोड के पास मौजूद श्री मंदिर में विकास कार्य का भूमिपूजन किया। इसके अलावा विधायक द्वारा पंप हाउस मैदान में मंदिर भवन, क्रांति मार्केट शिव मंदिर भूमिपूजन, लोधी मोहल्ला गणेश मंच का लोकार्पण, शिव शक्तिधाम में बोर खन्न का भी भूमिपूजन किया। साथ ही कई जगहों में चल रहे सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।