BHILAI. भिलाई नगर निगम रिसाली में महापौर शशि सिन्हा, कांग्रेस महामंत्री जीतेन्द्र साहू और शांतिकुंज कल्याण समिति रिसाली के वार्ड 25 एवं 26 पहुंचे। यहां पहुंचने पर वार्डवासियों ने मंत्रियो को एक-एक कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। लोगों ने महापौर से क्षेत्र से गुजरने वाले पूर्व मास्टर प्लान के मेन रोड 2(MR2)और रोड की स्तिथि की जानकारी भी ली।
रोड की चौड़ाई किस ओर से कम होगी और यदि चौड़ाई कम हुई तो शेष बची ज़मीन उनके मालिकों को वापस दे दी गयी है या फिर अभी भी शासकीय है। ऐसे तमाम सवालों को लेकर क्षेत्रवासियों ने उनसे चर्चा की। जमीन अज्ञात होने के कारण अवैध प्लॉटिंग और कब्ज़े लगातार बढ़ रहे है ऐसे में वार्डवासियों की चिंता जायज भी है।
इस अवसर पर शांतिकुंज कल्याण समिति रिसाली भिलाई के अध्यक्ष एमके साहू, महासचिव राजेश शर्मा, मोहन राव, मोहनलाल सोनी अशोक गौडे, कृष्ण कुमार, केके शुक्ला , सीबी सिंह, डॉ कृष्ण कुमार, सलीम अंसारी पी शिवाउपाध्यक्ष संतलाल देशलहरा कोषाध्यक्ष सुमित त्रिवेदी कार्यकारिणी सदस्य मिंटू मित्रा, एमजी चार्ली के साथ बड़ी संख्या में अन्य निवासी महिलाओं एवं बच्चों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर प्रकृति के लिए एक छोटी सी पहल भी की।