BHILAI. भिलाई में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर जगह बहुत उत्साह नजर आ रहा है। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद द्वारा दही हांडी का विराट आयोजन किया जा रहा है। 07 सितंबर को शाम 6 बजे से यह आयोजन शुरू होने जा रहा है।
इस आयोजन में इनाम के तौर पर 51000 रूपये की राशि रखी गई है। इसके लिए अलग–अलग जगहों से 7 से 8 टोलियां यहां आयेंगी। दही लूट में विजेता टोली को 51000 रूपये की राशि दी जाएगी। यह आयोजन संजय नगर मैदान सुपेला में शाम 06 बजे शुरू होगा।भिलाई शहर के चौक–चौराहों में दही हांडी की तैयारी शुरू हो चुकी है। अलग– अलग क्षेत्र में विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजन करवाया जा रहा है।
कोसा नगर में दो दिवसीय आयोजन
वही शहर में दो दिवसीय भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन भी किया जा रहा है। भिलाई राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति कोसा नगर भिलाई द्वारा 18 वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शानदार आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 07 सितंबर 2023 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा जिसमें सबसे पहले पूजा थाली एवं रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
इसके बाद शाम 07 बजे से भजन संध्या एवं बाल लीला झांकी कार्यक्रम रात्रि 02 बजे तक राधा कृष्ण मंदिर के सामने स्थित संस्कृतिक भवन मंच में किया जाएगा रात्रि 12:00 बजे सुमधुर गीतों के साथ प्रकट उत्सव भव्य शिवकाशी की आतिशबाजी एवं महाप्रसाद छप्पन भोग वितरण के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा ।
दूसरे दिन 08 सितंबर 2023 को शाम 5:00 बजे दही लूट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम 7:00 बजे लोकरंग अर्जुंदा की प्रस्तुति छालीवुड के मशहूर कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे। समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में प्रेम ,माधुर्य संगीत एवं कला के देवता श्री कृष्ण की लीलाओं को विभिन्न माध्यमों से प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है।