INDORE. चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 10:48 बजे से 12:17 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 29 सितंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे है आपके तारे सितारे………
मेष – मेष राशि के जातकों को लंबे समय से रुके हुए कार्य होने पर राहत मिलेगी। प्रॉपर्टी संबंधित कार्यों में रुझान बढ़ेगा एवं अपने निकट संबंधियों से भेंट आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को आने वाली चुनौतियों का सामना करना चाहिए तथा प्रत्येक अवसर का लाभ लेना चाहिए। अपनी योग्यता के अनुसार आगे बढ़े, जिससे अच्छा रिजल्ट मिलेंगे तथा सहयोगी सामने आएंगे। ओम विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग ग्रीन एवं शुभ अंक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को लंबे समय से चल रही आपदाओं से निजात प्राप्त होगा तथा घर में खुशी का माहौल बढ़ेगा तथा तलाक संबंधी मामलों में न्यूनता आएगी। अपने बड़ों का आदर सत्कार करें उनसे मिले। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 4
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित होना चाहिए एवं शिक्षा से जुड़े हुए लोगों को आज खास मेहनत करनी चाहिए अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी मिलने के योग हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 1
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने मनचाहे ढंग से कोई भी काम नहीं करना चाहिए अन्यथा आपको कोई नुकसान हो सकता है। मानसिक उलझनों से मुक्ति पाने के लिए किसी देवालय या धार्मिक स्थल पर जाएं उचित रहेगा। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 3
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा तथा अनुभव व्यक्तियों का साथ आपके जीवन में नया सूरज लाएगा। अपने निकटतम व्यक्तियों का सहयोग करें। ॐ माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 6
तुला – तुला राशि के जातकों को अपने कार्य के प्रति सजग रहना चाहिए तथा छोटी-छोटी बातों का ध्यान देना चाहिए उचित रहेगा। प्रॉपर्टी के मामलों में कुछ अच्छे रिजल्ट मिलने वाले हैं एवं आपके आगे के रास्ते प्रशस्त होंगे। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभांक 7
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का विकट परिस्थितियों में मनोबल गिर सकता है तथा प्रतिद्वंद्वी से हार सकते हैं। आज अपने मनोबल को बढ़ाये तथा हर चुनौती का सामना करें। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 4
धनु – धनु राशि के जातकों को किसी प्रकार के काम में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। धैर्य और विवेक से किया गया कार्य सफलता हासिल कराएगा तथा आपके नए मार्ग को प्रशस्त करेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 1
मकर – मकर राशि के जातकों को प्रॉपर्टी में निवेश करने का अवसर प्राप्त होगा तथा शेयर में भी आपको लाभ मिल सकता है। इलेक्ट्रॉनिक व्यापार बढ़ाने के योग हैं। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 9
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को स्वयं को अपडेट कर रखना चाहिए तथा हर चुनौती का सामना करना चाहिए। मनचाहे परिणाम प्राप्त करने के लिए सही दिशा का चयन करना आपके लिए लाभकारी रहेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग मेहरून एवं शुभांक 5
मीन – मीन राशि के जातकों का आज भाग्य परिवर्तन हो सकता है तथा आसानी से कोई काम हो सकता है। शासकीय कामकाज में आ रही दिक्कतो का नाश होगा एवं आगे बढ़ेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभांक 2