INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:18 बजे से 13:48 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 27 सितंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे है आपके तारे सितारे………
मेष – मेष राशि के जातकों को किसी महिला साथी से सावधान रहना चाहिए तथा किसी भी विवाद में नहीं पढ़ना चाहिए उचित रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामले थोड़े आपके विपरीत हो सकते हैं, इसलिए आज कहीं ना जाए तो ही ठीक रहेगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभांक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को कहीं घूम कर आना चाहिए। मानसिक शांति के लिए अपने खर्चो को थोड़ा रुकना चाहिए उचित रहेगा। अधिक कर्ज लेने से बच्चे एवं दूसरों पर भरोसा ना करें। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभ अंक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का समय उचित चल रहा है इसलिए बड़े निर्णय ले सकते हैं। व्यापार व्यवसाय में उन्नति के अवसर प्राप्त हो तथा सही मार्ग मिले। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6
कर्क – मिथुन राशि के जातकों का समय थोड़ा मिला-जुला हो सकता है तथा प्रॉपर्टी संबंधित मामलों में कुछ लाभ प्राप्त करने की योग बन सकते हैं सावधानी से लिया गया निर्णय आपको उन्नति के अवसर प्रदान करेगा। ओम माधवाय नमः।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 1
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपना आत्म बल बडाना चाहिए तथा किसी बड़े निर्णय लेने के लिए चार लोगों से वार्तालाप करनी चाहिए। आज समय शाम होते-होते अच्छा होगा तथा पुराने कर्ज की वापसी अपमें पुनः ऊर्जा का प्रवाह करेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 3
कन्या – कन्या राशि के जातक किसी विवाद में फंस सकते हैं, इसलिए आज घर से दूरी बनाए तथा परिवार में किसी भी चर्चा में लिप्त न हो। अपने किसी परिचित का सहयोग करें और भरोसेमंद कार्य करें। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातक अपने किसी साथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं तथा प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं। किसी परिचित से कर्ज लेना लाभकारी हो सकता है इसलिए अपनी व्यथा सामने प्रस्तुत करें उचित रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी भी कीमत में किसी की बातों में नहीं आना चाहिए तथा अपने निर्णय स्वयं से लेना चाहिए उचित रहेगा। किसी भी या किसी प्रकार का कोई द्वंद आता है तो सावधानी से निर्णय लेने अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग कला एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जीवन में आज अच्छे योग हैं तथा किसी परिचित के साथ आपके अच्छे टर्म बनेंगे तथा राजनीतिक मामलों में अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। थोड़े प्रयास में बढ़ोतरी करें तो आज आपकी सराहना भी होगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 3
मकर – मकर राशि के जातको को अपने विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए एवं शिक्षा संबंधित कार्यों में आगे आना चाहिए उचित रहेगा। व्यापार व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातक अपने राजनीतिक कैरियर को लेकर चिंतित होंगे तथा बड़े अधिकारी से मुलाकात करेंगे। निजी कार्यों के लिए समय निकाल सकते है, तथा अपनों का साथ मिल सकता है। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 4
मीन – मीन राशि के जातकों का हृदय परिवर्तन हो सकता है अगर किसी महिला साथी के प्रति प्रेम भाव उमड़ सकता है, इसलिए सावधानी रखें तथा संयम रखे नहीं तो कहीं वाद विवाद या लड़ाई हो सकती है। ओम विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहूंआ एवं शुभांक 8