INDORE. चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:18 बजे से 10:53 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 02 सितंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज समय अनुकूल होने से बड़े फैसले लेने में आसानी होगी एवं बड़े व्यापार व्यवसाय की योजना बनेगी और आर्थिक सहायता मिलने से मन प्रसन्न होगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को सगे संबंधियों के साथ अधिक समय बिताने का समय मिलेगा एवं रोजमर्रा की दिनचर्या में सुधार होगा। सामाजिक संस्थाओं से जुड़ने से आपका मान सम्मान बढ़ेगा। ॐ हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को लंबे समय से कोई रुका हुआ कार्य आज हो सकता है और पुरानी समस्याओं का निदान भी मिल सकता है। किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से पहले ध्यान रखें अन्यथा इन्फेक्शन का शिकार हो सकते हैं। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए तथा अपने ऊपर आ रही विपदाओं के निदान के लिए किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात करनी चाहिए। किसी प्रकार के प्रलोभन से बचना ठीक रहेगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 9
सिंह – सिंह राशि के जातकों को परिस्थितियों से डरना नहीं चाहिए तथा उसका सामना करना चाहिए। किसी न्याय संबंधी कार्य में थोड़ा विलंब जरूर हो सकता है परंतु आपके पक्ष में रिजल्ट आने से मन प्रसन्न रहेगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 5
कन्या – कन्या राशि के जातकों को बड़ी जिम्मेदारी लेने से बचना चाहिए तथा बड़े प्रोजेक्ट में थोड़ा अपना रुझान बढ़ता चाहिए उचित रहेगा। अनुभवी व्यक्तियों से मिलना आपके लिए लाभकारी रहेगा एवं पुरानी समस्याओं का निदान मिलेगा। और माधवाय नमः का जब करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभ अंक 7
तुला – तुला राशि के जातक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें तथा सरकारी कामकाज में रुचि लेवे उचित रहेगा। घर के किसी भी सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, जिससे आप थोड़े विचलित हो सकते हैं। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी भी काम की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए एवं धैर्य और विवेक से काम लेना चाहिए उचित रहेगा। आज बड़े निवेश करने का योग है, जिसमें तुरंत निर्णय लेना आपके लिए फायदेमंद होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 2
धनु – धनु राशि के जातकों को संतुलित दिनचर्या का ध्यान रखना चाहिए एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़ना चाहिए उचित रहेगा। प्रातः जल्दी उठना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है और बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3
मकर – मकर राशि के जातकों को किसी नए कार्य में इन्वेस्टमेंट करने का अवसर मिलेगा, जिसमें आपको आर्थिक फायदे हो सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में युवा वर्ग को मन चाहे परिणाम मिलने के योग हैं। ओम गुरवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को थोड़ा सकारात्मक रहना चाहिए तथा किसी भी व्यक्ति से बात करने से पूर्व थोड़ा प्रेक्टिकल बन जाना चाहिए उचित रहेगा। भाग्य की अपेक्षा यदि कर्म पर विश्वास रखते हैं तो आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कला एवं शुभ अंक 8
मीन – मीन राशि के जातकों का मनोबल बढ़ेगा तथा आज ध्वनि यंत्र के द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक समस्याओं का निदान होगा तथा कोर्ट कचहरी के मामले सुलझेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 4