RAIPUR. पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। राज्य के कई जगहों में गणेश विसर्जन जोरो शोरो से किया जा रहा है। इसी के चलते आज रायपुर में तरह-तरह की गणपति की झांकियां निकाली जाएंगी। इसमें हेवी ट्रैफिक से बचने और लोगों की सुविधा के लिए पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है।
विसर्जन के दौरान भारी भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है।साथ ही कई रास्ते भी बंद किए गए है।
इस रास्तों का करे इस्तेमाल
–बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर और महासमुंद की ओर आना है तो रिंग रोड-03 का इस्तेमाल करे
– भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटे वाहन कार, जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे
– शास्त्री चौक की ओर आने के लिए रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा चौक, पचपेड़ी नाका होकर आना-जाना करे
– धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप जैसे छोटे वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवाजाही कर सकते है
– शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक की तरफ सभी वाहनों की आवाजाही रात 8 बजे से बंद रहेगी
– मौदहापारा से जयस्तंभ चौक होते हुए मालवीय रोड, साथ ही कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायर बिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ भी सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रात 8 बजे से बंद रहेंगे
– सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक, पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात 10 बजे से सभी वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी
इन रूट से निकलेगी झांकी
आज रात झांकियां राठौर चौक से एमजी रोड होते हुए शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनी मन्दिर, कोतवाली चौक, सदरबाजार, सत्ती बाजार, कंकली तालाब, पुरानी बस्ती, लाखे नगर चौक, सुंदर नगर, रायपुर चौक होकर महादेव घाट विसर्जन कुंड पहुंचेंगी।