BILASPUR. बिलासपुर एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बिलासपुर में ट्रेन रोको आंदोलन में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ रेलवे ने सख्ती दिखाई है।
आंदोलन के दौरान रेलवे द्वारा की है वीडियोग्राफी भी के आधार पर कांग्रेस नेताओं की पहचान की गई है और उन पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
रेल यातायात बाधित करने रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे अधिनियम की धारा 172 के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है।
दरअसल, बुधवार को कांग्रेसी स्टेशन के अंदर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक पर उतरकर प्रर्दशन करने लगे। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस भी वहां मौजूदगी थी पर कांग्रेसी घंटों प्रदर्शन करते रहे।
इसके अलावा इस कार्यकर्ताओं ने मालगाड़ी के इंजन में चढ़कर भी खूब हंगामा किया। वही इस बीच कार्यकर्ताओं की आरपीएफ और पुलिस से जमकर झूमाझटकी भी हुई। इस दौरान आरपीएफ ने पूरे आंदोलन की वीडियोग्राफी की और इसके आधार पर कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।
आंदोलन में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर रेलवे व्यवस्था को ठप कर बेचने का आरोप लगाया है। इस दौरान स्टेशन के हर गेट पर पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी की टीम तैनात थी। इसके बावजूद भी कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन में अंदर चले गए और पटरी पर उतर गए। वही कई नेता व कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर लेट भी गए। यह आंदोलन घंटों चले हंगामे के बाद शांत हुआ इससे यातायात भी प्रभावित हुआ है।