BHILAI. दुर्ग पुलिस द्वारा देर शाम कबाड़ियो के ठिकानों पर छापा मारा गया है। जिला के 44 से अधिक कबाड़ियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 25 से अधिक कबाड़ दुकानों को सील किया गया। वहीं 15 से अधिक कबाड़ संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दुर्ग पुलिस को लगातार अवैध कबाड़ की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद इस रेड कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के मॉनिटरिंग में की गई। राजपत्रित अधिकारियों सहित 14 निरीक्षकों की टीम के साथ 150 से अधिक जवानो के द्वारा रेड कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा को आम जनता एवं विभिन्न औद्योगिक एनसीलरी एशोसिएशन के पदाधिकारियों से लगातार अवैध कबाड़ के व्यापार के संबंध में शिकायतें मिल रही थी। उन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव समस्त शहरी थानो के अधिकारियों एवं 22 टीम जिसमे 14 निरीक्षक, 20 उप निरीक्षक, 25 सहायक उप निरीक्षक एवं 80 से अधिक प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
ऐसे मारा कबाड़ियो के यहां छपा
दुर्ग पुलिस द्वारा पहले योजना बनाकर अलग- अलग 35 टीमों का गठन किया गया। फिर सूचीबद्ध जिले के शहरी थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध कबाड़ के संचालकों के ठिकानों पर दबिश दी गई और रेड कार्यवाही भेजा गया।
इसके बाद इनके ठिकानों में भारी मात्रा में लोहे के अवैध कबाड़ वाहनों को काटकर उनके कलपूर्जो को अलग कर भण्डारण कर के रखना, सेंटरिंग प्लेट, बीएसपी का सरिया, लोहा, ऐंगल, वहीं कुछ कबाड़ियो के यहां औद्योगिक स्क्रैब भी बरामद किए गए है।