SARANGARH. भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान सरसीवां बस स्टैंड में हुए आमसभा में भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा दिए गए उद्बोधन को सरसींवा कांग्रेस ने अमर्यादित बयान बता कर पूर्व मंत्री के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए उनका पुतला फूंका है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 15 साल मंत्री रहने के बाद भी उन्हे यह ज्ञान नहीं है कि अमर्यादित भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए।
दरअसल, कांग्रेस नेताओं का आरोप है बिलाईगढ़ विधानसभा के सरसींवा में भाजपा के परिवर्तन रैली के दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अर्मयादित बयान देते हुए कांग्रेसियों को झापड़ मारने की बात कही थी।
जिसे लेकर सरसींवा ब्लाक के कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका है। वही कांग्रेसी नेता दिलीप अनंत ने कहा कि भाजपा 15 वर्षो तक सत्ता में रही लेकिन उन्हें इतना भी ज्ञान नहीं है कि भाषा को मर्यादा में रह कर बोलना चाहिए, उन्होंने आगे कहा छत्तीसगढ़ की जनता ने 2018 के चुनाव में भाजपा को महज 15 सीटों में समेट कर यह बता दिया था कि छत्तीसगढ़ की जनता अब कांग्रेस के साथ है!
बता दें कि यहां पर मंचीय उद्बोधन के दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के स्थानीय क्रिया कलापों पर जमकर भड़ास निकाली तो वहीं जनता के विरोध में लगातार किये जा रहे कार्यो पर भी हमला बोला।
सारंगढ़ के भाजपा नेताओं ने धान सोसाइटियों में किसानों पर चढ़ रहे फर्जी ऋण के बारे में बात कही तो वहीं जुआ सट्टा और शराब पर भी तीखा प्रहार किया। इसके अलावा कांग्रेस सरकार में रुके हुए पीएम आवास के बारे में भी कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया। स्थानीय नेताओं ने 10 लाख बेरोजगारों को दिये जाने वाले झूठे बेरोजगारी भत्ते के बारे में भी सरकार को घेरा था।