BHILAI. मोशन (कोटा) भिलाई सेंटर द्वारा “कैरियर की बात मोशन के साथ” कैरियर काउंसिलिंग प्रोग्राम कल राजनांदगांव के वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाल बाग में आयोजित किया गया।
यह एक ऐसा वर्कशॉप है जिसमें बच्चों को उनके इंट्रेस्ट के हिसाब से कैरियर संबंधित गाइडेंस दी जाती है। इसमें स्कूल के 300 से अधिक बच्चों ने हिसा लिया।
वर्कशॉप के स्पीकर मोशन इंस्टीट्यूट के रीजनल बिजनेस हेड संजय अष्टकर ने बच्चों को साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए सही करियर चयन का तरीका बताया। बच्चों ने आईआईटी, जेईई और नीट से जुड़े कॉलेज और चयन प्रक्रिया के बारे में प्रश्न पूछे जिसका नितिन विजय (एनवी) की भिलाई टीम द्वारा जवाब दिया गया।
आपको बता दें कि 16 साल से मोशन में एडमिशन और स्कॉलरशिप के लिए मोशन टैलेंट सर्च एग्जाम का अयोजन हो रहा है, इस साल भी ये एग्जाम कक्षा 6 से 12वीं के बच्चों के लिए 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मोशन में ऑफलाइन/ऑनलाइन मध्यम में रखी गई गई है। इस एग्जाम में चयनित होने पर बच्चों को मोशन सेंटर में स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी।