KABIRDHAM. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रोजगार के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कबीरधाम जिले के हेल्थ डिपार्टमेंट में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, ड्रेसर ग्रेड-01 व ड्रेसर ग्रेड-02 के पदों पर भर्ती की जानी हैं।
इसे लेकर विभाग ने दावा आपत्ति सूचना जारी की है। इस बीच सूची में शामिल अभ्यर्थियों के पास ऐसे फोन कॉल आ रहे हैं, जिसमें उनसे नौकरी लगवाने का दावा किया जा रहा है।
इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम सूर्यवंशी ने बताया कि पदों में सरकरी नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी कॉल के जरिए अभ्यर्थियों से पैसों की मांग की जा रही है। इसकी सूचना विभाग को विभिन्न माध्यम से प्राप्त हुई है।
वहीं उम्मीदवारों को सूचित करते हुए बताया कि किसी भी अनजान मोबाइल नंबर या अनजान लोगों के बहकावे में ना आएं और किसी को भी रुपये न दें। साथ ही बताया कि विभाग कोई भी मोबाइल कॉल या सीधे संपर्क उम्मीदवारों से नहीं करता है। उक्त पदों में भर्ती शासन द्वारा दिए गए नियमावली के अनुसार ही पूरी की जाएगी।
प्राप्त आवेदन के बाद इसी माह सितंबर में विभाग ने प्रारंभिक मेरिट सूची जारी की है। दावा-आपत्ति के लिए आठ सितंबर की तिथि निर्धारित की गई थी। यह सूची कबीरधाम जिले के अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड की गई थी।
वहीं, इन पदों के लिए पूरे प्रदेश से आवेदन आए हैं। कई दूसरे जिले के अभ्यर्थी के पास ठगों का फोन भी गया है। विभाग को जानकारी मिलने पर सतर्क रहने सूचना जारी की गई है।