RAJNANDGAON. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में होने कुछ ही महीने बाकी है। ऐसे प्रदेश में लगातार नेताओं का दौरा लगा हुआ है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम ठेकवा में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल हुए यहां उन्होंने केंद्र को निशाना साध है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईडी, आईटी और सीबीआई लगाकर लोकतंत्र का नाश करने लगी है। हम भारत जोड़ने में लगे हैं और बीजेपी भारत को टुकड़े-टुकड़े करने में लगी है। आगे कहा कि रायपुर में कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के दिन ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के यहां ईडी के छापे पड़े। कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए उसी दिन ही छापेमारी की गई। केंद्र सरकार ने कांग्रेस को डराने के लिए ऐसा काम किया था।
‘मेरे आने से पहले ईडी की कार्रवाई : मल्लिकार्जुन खड़गे
खड़गे ने कहा कि वो कल रायपुर आने वाले थे, उसके पहले ही ईडी की कार्रवाई हुई। आगे कहा कि अगर हम डरते तो देश को आजादी नहीं दिला पाते। अगर हम डरते तो फांसी पर नहीं चढ़ते। अगर हम डरते तो इंदिरा गांधी अपनी जान नहीं देती। अगर हम डरते तो राजीव गांधी अपनी जान नहीं देते। देश को बचाने के लिए हमने अपनी कुर्बानी दी।