PENDRA. पेंड्रा में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन में अमित जोगी ने बड़ा बयाना दिया है। अमित जोगी ने 10 कदम गरीबी खतम’ के नारे के साथ कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आने पर छत्तीसगढ़ वासियों को 2 BHK मकान दिए जाएंगे।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को नौकरियों में 95 परसेंट आरक्षण देने का वादा किया गया। इसके साथ ही पूर्ण शराब बंदी लागू कर शराब दुकानों की जगह दूध की दुकान खोलने की बात कही गई है।
अमित जोगी की बड़ी बात
गौरेला में मिशन स्कूल ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जेसीसीजे राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी शामिल हुए। कार्यक्रम में आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति व कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने प्रेरित किया गया। इस दौरान नोनी योजना के तहत बच्चियों के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये देने की बात भी कही गई है साथ ही प्रत्येक परिवार को स्वालंबन योजना के तहत 10 लाख रुपये भी मिलेंगे। वही कोरबा के पसान को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में शामिल किया जायेगा।
अमित जोगी ने अपने पिता की अंतिम इच्छा बता कर कहा कि सिचाई के लिए कोलबिरा परियोजना भी शुरू की जाएगी। मीडिया से चर्चा के दौरान अमित जोगी ने क्षेत्रीय दलों के छत्तीसगढ़ में गठबंधन करके चुनाव लड़ने का प्रयास शुरू किए जाने की जानकारी दी।