BHILAI. आईआईटी मुंबई जैसे देश के सर्वश्रेष्ठ व प्रतिष्ठित संस्था में वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इसमें चतुर्थ वर्ष के छात्र भिलाई के शाश्वत चक्रवर्ती ने शतरंज प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल के साथ चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की है।
शाश्वत जेई मेंस एवं एडवांस 2020 में छत्तीसगढ स्टेट टॉपर रह चुके है इसके अलावा शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी है।
भिलाई नगर व छत्तीसगढ़ के लिए यह बहुत गर्व की बात है।शाश्वत ने इस वर्ष मई में कैलटेक यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया से समर अंडरग्रैजुएट रिसर्च फैलोशिप जीता व अपना इंटर्नशिप पूरा किया है।
यह स्कॉलरशिप हासिल करने वाले शाश्वत पहले भारतीय छात्र है। इसके साथ ही इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष में आईआईटी मुंबई से सीपीए 10 के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
शाश्वत भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक संदीप चक्रवर्ती एवं डॉ.सोनाली चक्रवर्ती के सुपुत्र हैं। जीत के इस अवसर पर शाश्वत के शतरंज गुरु व कोलकाता के वरिष्ठ चेस कोच विपिन शेनॉय, दीपिका शेनॉय एवं भिलाई से आर.पी. सिंह ने उन्हें अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।