BHILAI. भिलाई नगर में बीती रात बुधवार को हुई लगातार बारिश से बस्तियों और घरों में पानी भर चूका हैं, इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं भिलाई नगर के दो सबसे व्यस्त अंडरब्रिज, सुपेला अंडरब्रिज और चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज में भी पानी भर चूका हैं जिससे लोगो के आवागमन में दिक्कतें हो रही है।
इन दोनों अंडरब्रिजों में बारिश के कारण कमर तक पानी भर गया है।
जिसके चलते पुलिस ने वहां से आवाजाही को बंद कर दिया हैं। वहीं प्रियदर्शनी परिसर सुपेला के अंडरब्रिज में एक कार और एक जीप फस गयी थीं, जिसको यातायात पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालने की कोशिश की जा रहीं हैं।
दूसरी ओर भिलाई नगर के चंद्रा मौर्या टॉकीज में भी तीन फिट तक पानी भर चूका हैं इसलिए आज सुबह से यह अंदरब्रिज को बंद कर दिया हैं। लोग अब पटरीपार आने जाने के लिए प्रियदर्शिनी परिसर अंडरब्रिज, सुपेला रेलवे फाटक तथा पावर हाउस अंडरब्रिज व ओवरब्रिज का इस्तेमाल कर रहें हैं।
आपको बता दे की सुपेला अंडर ब्रिज थोड़े बारिश में ही भर जाता हैं इसे पटरीपार आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। निगम प्रशासन के द्वारा हमेशा बारिश से पहले बनाया जाता है, लेकिन बारिश आने पर फिर वह वैसे ही पानी भर जाता हैं ।