GARIYABAND. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरु शिष्य के रिश्ते को धूमिल कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें ये प्राचार्य द्वारा अपनी स्कूलों की छात्राओं से छेड़छाड़ की एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना हैं। पूरा मामला देवभोग के बाड़ीगांव का है। यहां दर्जनों छात्राएं अपने पालकों के साथ आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन भगत से प्राचार्य द्वारा छेड़छाड़ करने और गलत जगह छूने का आरोप लगाया है।
बता दे कि 10 दिन पहले पालकों ने इसकी लिखित शिकायत देवभोग विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दी थी, इसके बावजूद आरोपी प्रचार्य पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। वहीं आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने पर प्रशासन ने देवभोग में चल रहे जांच रिपोर्ट की कापी मंगवाई और जल्द कार्यवाही करने का आसवासन दिलाया है।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरदाकला गांव के शासकीय हाई स्कूल की लगभग 25 छात्राएं मंगलवार को अपने माता-पिता के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं थी।
यहां उन्होंने प्रिंसिपल के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत सौंपी थी। शिकायत में छात्राओं ने दावा किया है कि प्रिंसिपल ने 08 सितंबर को स्कूल में उनके साथ छेड़छाड़ की थी और दुर्व्यवहार किया था। इसके अलावा प्रिंसिपल द्वारा कथित तौर पर पहले भी ऐसा ही कृत्य किया जा चूका है।
विरोध करने पर टीसी देने की दी धमकी
शिकायत में दावा किया गया है कि जब छात्राओं ने उसके कृत्य का विरोध किया तब प्रिंसिपल ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की और उन्हें टीसी देकर स्कूल से निकालने की धमकी दी। इसके बाद छात्राओं ने एक सप्ताह के अंदर भीतर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में जिले के सहायक आयुक्त (आदिवासी विभाग) नवीन भगत ने बताया कि शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने तुरंत आदिवासी विभाग को मामले की जांच करने का आदेश दिया। इसके बाद तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल को स्कूल से हटा दिया गया है तथा पीपरछेड़ी गांव के एक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही बताया कि मैनपुर खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जांच दल अगले दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा तथा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।