RAIPUR. छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिशन ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के प्राइवेट स्कूल संचालकों के 250 करोड़ रुपए रोक दिए गए है। अब इसे लेकर संगठन नाराज चल रहा है।
इसके विरोध में एसोसिएशन 14 सितंबर को प्रदेशभर के निजी स्कूलों बंद रखें जाएंगे। वही रायपुर में 21 सितंबर को प्रदर्शन करने की पूरी तैयारी है। आपको बता दें, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आठ सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इसमें पैसा बढ़ाने, समय पर पैसा जारी करने समेत कई अन्य मांग शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एसोसिएशन ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे को ज्ञापन भी सौंपा था इसके बावजूद मांग पूरी नहीं की गई। अब संगठन इसे लेकर नाराज है और सड़क पर उतरकर जंग लड़ने को तैयार है।
इस आंदोलन के पहले चरण में 14 सितंबर को प्रदेश के सभी निजी स्कूल बंद रखे जाएंगे। इसके बाद भी यदि स्कूल शिक्षा विभाग ने मांगें पूरी नहीं की तब पर सड़क पर उतरकर प्रर्दशन किया जाएगा। वही आंदोलन के दूसरा चरण में 21 सितंबर को प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल संचालक रायपुर में इकट्ठा होकर विभाग के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।
एसोसिएशन के मुताबिक आरटीई के तहत निजी स्कूलों को 250 करोड़ राशि अब तक नहीं दी गई है। विभागीय अधिकारी भी इसका निदान नहीं कर रहे हैं। पैसे की कमी से छोटे स्कूलों को चलाने में काफी परेशानी हो रही है। हर बार आश्वासन देने के बाद भी समस्या वही की वही है। प्रदेश के 09 हजार से ज्यादा निजी स्कूल में लाखों बच्चे आरटीई के तहत पढ़ते हैं। इन बच्चों का वेरिफिकेशन करने के बाद ही पैसा जारी किया जाता है।