DHAMTARI. धमतरी में चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने धमतरी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आनलाइन साईट से मंगाए गए करीब 40 धारदार हथियार और तीन नकली पिस्टल को जब्त किया है।
दरअसल त्यौहार एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए धमतरी पुलिस पूरे एक्शन मोड में है और जिले में शांति व्यवस्था बनाने के लिए लगातार कार्रवाई भी जारी है। वही पुलिस चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आनलाईन सोशल साईट पर नजर रख रही है। साथ ही आनलाईन चाकू मंगाने वाले लोगों की सूची मंगवा कर पुलिस ने जिले में करीब 40 धारदार हथियार बरामद किया है।
इसके साथ ही पुलिस ने जिनके पास से हथियार मिला है ऐसे लोगों और उनके माता पिता को सख्त निर्देश दिए हैं कि दुबारा हथियार मंगाने पर कडी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस की माने तो हथियार मंगाने वालों में 17 से 25 साल के युवकों की संख्या ज्यादा है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि चाकूबाजों पर लगातार कार्रवाई जारी है।