BHILAI. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पद्मनाभपुर व भिलाई नगर थाना क्षेत्रों में घटित ए.टी.एम नकबजनी के 03 मामलों का खुलासा किया गया हैं। इस घटना में आरोपियों द्वारा ए.टी.एम को काटने के लिए ऑक्सीजन सलेंडर व बर्नर का इस्तेमाल किया गया था। दुर्ग पुलिस ने घटना में शामिल 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही 02 आरोपी अब भी फरार है।
हुडको इलाके में एसबीआई के दो एटीएम को गैस कटर से काटकर करीब 3 लाख कैश चोरी कर लिया गया था। पैसे निकालने के बाद सबूत मिटाने के लिए चोरों ने एटीएम में आग लगा दी थी।
अलग–अलग थाना प्रभारियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही हेतु लगाया गया था। थानो की एक संयुक्त टीम गठित कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा ए.टी.एम. तक आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बलेनो कार में सवार होकर आये 03-04 व्यक्तियों की पहचान की है। कार में सवार इन आरोपियों द्वारा घटना स्थल पर बलेनो कार से जाकर घटना को अंजाम दिया गया था।
आरोपियों द्वारा उपयोग किया गया संदिग्ध वाहन सीसीटीवी फूटेज के में कैद था। पुलिस द्वारा 250 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।
सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखने पर पता चला कि इन चोरों की बलेनो गाड़ी आने जाने वाले मार्गों में दिखी जिससे पता चला कि ये हरियाणा के मेवात में मौजूद है। पुलिस द्वारा गठित 02 टीम को हरियाणा भेजा गया जहां इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।