PUNE. अगर आप भी होटल या रेस्टोरेंट में वॉशरूम का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो जरा सावधानी बरता करें। वॉशरूम को इस्तेमाल करने से पहले उसकी बारीकी से जांच कर लें। हो सकता है कि वहां किसी ने कैमरा लगा रखा हो, जिससे वह अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर रहा हो। दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
यहां पर एक वेटर होटल के वॉशरूम में मोबाइल कैमरा लगाकर वॉशरूम इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करता था। आरोपी की पहचान सोलापुर के रहने वाले 21 साल के इरान्ना पंढारे के रूप में हुई है। मामले की शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने इरान्ना को गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में बहुत से आपत्तिजनक वीडियोज मिले हैं। लिहाजा, उसके खिलाफ साइबर क्राइम के मामले में भी केस दर्ज किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला वॉशरूम गई। वहां उसने एक मोबाइल कैमरा देखा।
यह बात उनसे अपने दोस्त को बताई, जिसके बाद युवक ने तुरंत ही पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। सूचना पर आकुर्डी इलाके में लोकमान्य हॉस्पिटल के पास बने रेस्टोरेंट में पहुंची पुलिस ने छानबीन की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ रविवार को नाश्ता करने के लिए इस रेस्टोरेंट में पहुंचा था। इस दौरान उसकी महिला दोस्त जब वॉशरूम गई, तो उसकी नजर मोबाइल कैमरे पर पड़ी।
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि यह मोबाइल वहां काम करने वाले वेटर का था। मोबाइल की जांच करने पर उसमें कई आपत्तिजनक वीडियोज पाए गए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।