BHILAI. जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरडूंग में आज सुबह करीब 06 बजे पारिवारिक कलह के कारण पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। बेटे ने अपने पिता के सिर पर फावड़े व ड़ंडे से वार किया। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
हत्या करने के बाद रोने लगा आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार जामुल के शुरडुंग गांव में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। बेटे ने डंडे और फावड़े से सिर पर जोड़दार हमला किया,जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी बेटा एक जगह बैठकर लगातार रो रहा था। जिसके बाद मौके पर पहुंची जामुल पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है।