BHILAI. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र की प्रगति यात्रा का आज दूसरा दिन था। यह यात्रा आज सेक्टर 7 से शुरू हुई जिसमें विधायक ने 15 किलोमीटर की पदयात्रा की।
यात्रा के दौरान 85 लाख के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। महाराणा प्रताप भवन के पास चाय होटल में विधायक ने लोगों के साथ बैठकर चाय का लुफ्त उठाया। हर एक गली और मोहल्ले से होते हुए विधायक ने सभी से मुलाकात ली और हालचाल जाना। उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण कर कई बड़ी सौगातें दी। सेक्टर 7 का पैदल दौरा करते वक्त विधायक यादव रसियन काम्प्लेक्स पहुंचे। यहां लोगों ने गेट पर उनका स्वागत किया।महिलाओं ने विधायक यादव को माला पहनकर व तिलक लगाकर स्वागत किया, वरिष्ठजनों ने भी उनका स्वागत किया।
माताओं ने विधायक के आने पर उन्हें अपना बेटा कहकर स्वागत गीत गाये। सभी बहुत खुश थे और माताओं ने विधायक को अगली बार घर पर आकर खाना खाने का निमंत्रण दिया। महिलाओं ने विधायक के सामने अपनी कुछ मांग रखी। विधायक ने कहा कि आप सभी की मांगों को पूरा करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। सब को बिजली बिल का लाभ भी जल्द मिलेगा। लीज डीड की योजना का लाभ। ओपन जिम बनाएंगे। बच्चों के लिए बस स्टॉप भी बनाएगे।
विधायक ने की 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा
प्रगति यात्रा के दौरान भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार लोगों से मिल कर उनकी समयसाओं को जान रहे है। पहले भी वे भेंट मुलाकात के माध्यम से लोगों के घर–घर जाकर मिले थे और अब उन्होंने प्रगति यात्रा की शुरुआत की है। आज यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने सेक्टर–7 से दिन भर में कुल 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। जबकि यात्रा के पहले भी वह सेक्टर 9 वार्ड में 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा किए थे।
वरिष्ठ नागरिकों व बुजुर्गों का मिल रहा आशीर्वाद
इस प्रगति यात्रा में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे है। आज सेक्टर 7 से यात्रा शुरू की गई । हर घर से लोग बाहर निकले और विधायक का माला से स्वागत किया। लोगों ने तिलक लगकर उनकी आरती उतारी । विधायक यादव ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों व माताओं के चरण छूकर आशीर्वाद लिया सभी ने विधायक को दिल से आशीर्वाद भी दिया। बड़े बुजुर्ग विधायक देवेंद्र यादव को आशीर्वाद दे रहे हैं।
साहू समाज की सालों पुरानी मांग हुई पूरी
साहू समाज की वर्षों पुरानी मांग को भी आज विधायक यादव ने पूरा कर दिया। समाज के लोगों ने सामाजिक आयोजनों के लिए एक भवन की मांग की थी। किसी नेता ने उनकी एक मदद नहीं की। विधायक यादव ने समाज की इस मांग को पूरा कर दिया। साहू समाज के लिए सेक्टर 7 में एक भव्य सर्व सुविधा युक्त डोम शेड के निर्माण की घोषणा की। घोषणा के साथ ही विकास कार्य भी शुरू करवा दियए है। यहाँ डोमशेड में दो कमरे भी बनाये जाएंगे। लोगों की मांग पर अब इस बढ़ाने की घोषणा भी की गई है।
इस दौरान विधायक यादव ने सेक्टर 7 के लोगों को 85 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों की सौगात दी है। और कई विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया। विधायक ने जनता के हाथों से लोकार्पण भी करवाया। विधि विधान के साथ वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के साथ विधायक देवेंद्र यादव ने भूमि पूजन किया और संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को विकास कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। विधायक यादव ने कहा कि आप लोगों की सेवा क्षेत्र का विकास भिलाई की भलाई यही मेरा धर्म है, यही मेरा कर्तव्य। जिसे मैं ईमानदारी और निष्ठा से पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। भिलाई की जनता ने मुझे हमेशा अपना बेटा माना और वैसा ही प्यार दिया है। मैं भिलाई के लोगों के द्वारा दिए इस प्यार का आभारी हूं और अपना धर्म और कर्तव्य को पूरी ईमानदारी से करने के प्रयास में लगा हुआ हूं।
इन विकास कार्यों की दी सौगात
– महाराणा प्रताप भवन में पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। इसका भूमि पूजन किया गया।
– रेलवे बस्ती में एक पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा।
– रेलवे बस्ती में मंदिर के पास पेवर ब्लॉक और सीमेंटकरण किया जाएगा।
– सेक्टर 7 तालाब में शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
– सड़क 9 में सेड का निर्माण किया जाएगा।
– सेक्टर 7 में नाली और पुलिया का निर्माण कार्य किया जाएगा।
– सड़क 24 में गणेश मंच का निर्माण किया जाएगा।