BHILAI. आजादी के 76वें वर्षगांठ पर भिलाई नगर में 12 अगस्त से 76 कि.मी. की तिरंगा यात्रा शुरू होने जा रही है। कल यानी शनिवार को सुबह 7:30 बजे से इस आयोजन की शुरुआत होगी। पहले दिन भिलाई के सिविक सेंटर अर्जुन रथ पार्क में ध्वजारोहण करने के बाद यह तिरंगा पदयात्रा शुरू की जाएगी। राधिका नगर एवं एम.आई.सी मेंबर आदित्य सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सेक्टर-10, सेक्टर-09, हुड़को से सेक्टर-08, सेक्टर-07, सेक्टर-06 से होते हुये सेक्टर-02 के बाद सेक्टर-01 शहीद अमित नायक स्मारक उद्यान पर जाकर पदयात्रा का समापन होगा।
जानें टाइमिंग व पूरा शेड्यूल
- सुबह – तिरंगा पदयात्रा सुबह 7.30 बजे सिविक सेंटर रथ पार्क में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम के बाद शुरू कर दी जाएगी। हजारों की संख्या में शहरवासी देवेंद्र यादव के साथ मिल कर आजादी के 76 वर्ष पर 76 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकालेंगे। न्यू सिविक सेंटर से शुरू की गई पदयात्रा सेक्टर–10 काफी हाउस से उत्कल रोड से बी.मार्केट से सेक्टर–09 गोल मार्केट होते हुए सेक्टर–09 मेंटेनेंस ऑफिस, सेक्टर–09 काफी हाउस से नर्सिंग कॉलेज से सेक्टर –09 मार्केट से हॉस्पिटल सेक्टर पहुंचेंगे। 10.30 बजे हुडको पानी टंकी से परी पार्क,श्रीराम चौक से मिलन चौक फिर हुडको एलआईजी स्ट्रिट्स से 12.00 बजे शहीद कौशल यादव स्मारक मल्यापन कार्यक्रम एवं टी प्वाइंट हुडको मैदान डोम शेड पहुंचेंगे।
- दोपहर – डोम शेड पहुंच कर यहां 12.30 बजे यात्रा प्रारंभ की जाएगी। शहीद कौशल स्मारक हुडको से एंजल वैली स्कूल से 32 बंगला, सेक्टर 8 पेट्रोल पंप से महिला कॉलेज, हनुमान मंदिर, सेक्टर–08 ग्राउंड से गोल मार्केट से बीएनएस स्कूल से स्ट्रीट–02 से नेहरू नगर अंडर ब्रिज से सेक्टर–07 प्रवेश करेंगे।दोपहर 1.30 बजे सेक्टर–07 स्ट्रीट 39 से गणेश मंच से सेक्टर–07 क्लब से स्ट्रीट 30 से गवर्नमेंट मिडिल स्कूल से बीएसपी मेंटेनेंस ऑफिस से सेक्टर 7 मार्केट से पानी टंकी डोम शेड मैदान.
भोजन के लिए कुछ समय रुक कर दुबारा यात्रा 3.30 बजे से शुरू की जाएगी। सेक्टर–07 पानी टंकी डोम शेड से स्ट्रीट 33 बिल्डिंग से एवेन्यू ए से होसन्ना चर्च सेक्टर 6 प्रवेश करेंगे। 4.15 बजे सेक्टर–06 तेलगु पारा, बी 3 से एमजीएम स्कूल, पीएनटी कॉलोनी से बोरिया से पुलिस लाइन से रसियन ब्लॉक से सेक्टर 6 ए मार्केट से सेक्टर 6 बी मार्केट से एचएससीएल कॉलोनी से सेक्टर 6 हॉस्पिटल से रूई मार्केट से सी मार्केट से स्ट्रीट 11-12-13 से सेक्टर 2 प्रवेश करेंगे।
- शाम – इसके बाद शाम 5.30 बजे सेक्टर 2 में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी शुरुआत सेक्टर 2 चौक से भिलाई विद्यालय चौक से सेंट्रल एवेन्यू होते हुए चौरसिया पान, सड़क 15, दुर्गा मंच तक पहुंचेंगे। 6.30 बजे जनता के साथ बैठ कर चाय पियेंगे। इसके बाद सड़क 15, सड़क 16, इस्पात क्लब, सेक्टर 2 मार्केट, हनुमान मंदिर रोड, सड़क 4, सड़क 5, सेक्टर 2 बी मार्केट, सड़क 11, सड़क 14 से सेंट्रल एवेन्यू से बीएसएनएल चौक पहुचेंगे ।बीएसएनएल चौक से शनिचर मार्केट, सेक्टर 1 स्टेडियम रोड से मार्केट रोड से क्रॉस स्ट्रीट से सड़क 4, सी मार्केट सेक्टर1, सड़क 3, सेक्टर 1 बी मार्केट से दुर्गा पूजा ग्राउंड से एसबीआई चौक से पोस्ट ऑफिस रोड से वाटर एटीएम चौक से सड़क 12 13 14 15 होते हुए सड़क 36 से विवेकानंद पार्क ।
- रात – पहले दिन की पदयात्रा का सेक्टर-1 पार्क में विश्राम के साथ समापन किया जाएगा।