DURG. दुर्ग जिले से दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। यहां स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले वेल्डर व उसके साथी को चाकू दिखाकर बदमाश ने उनसे पर्स, मोबाइल के साथ उनकी स्कूटी लूट ली। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 341- IPC, 392-IPC, 397- IPC के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।
समझे पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, साईं नगर उरला निवासी हेमन्त चन्द्राकर अपने साथी चंदन यादव के साथ बीते शुक्रवार लगभग 02 :00 बजे, अपने मालिक की गाड़ी JUPITER ZX क्रमांक CG 07 CF 3344 से अपने घर खाना खाने जा रहे थे। उसी वक़्त तुलाराम कन्या आर्य स्कूल के पास एक बदमाश युवक ने उनका रास्ता रोका और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा।
इन सब के बाद बदमाश ने उनके पर्स से 1400 रुपये कैश निकाल अपने पास रख लिया। इसके अलावा बदमाश ने ओप्पो ए-55 मोबाइल व स्कूटी भी ले ली और वहां से फरार हो गया। इसके बाद दोनों पीड़ितों ने इसकी शिकायत मोहन नगर थाने में दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.