RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलकर दूसरी पार्टी में शामिल होने सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में जेसीसीजे के वरिष्ठ नेता व विधायक धर्मजीत सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।
धर्मजीत सिंह लोरमी वर्तमान में JCCJ पार्टी से विधायक हैं जो अजीत जोगी के बेहद करीबी लोगों में से एक माने जाते थे। कल सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वे बीजेपी का दामन थामने जा रहे है। इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन के समक्ष धर्मजीत सिंह BJP में शामिल होंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि, धर्मजीत सिंह BJP प्रत्याशी भी बनाए जा सकते हैं। धर्मजीत सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर काफी अटकलें आती रही हैं इसके बावजूद कल वे इन सभी अटकलों को पार कर बीजेपी पार्टी के हो जाएंगे । धर्मजीत सिंह जेसीसीजे के एक प्रमुख नेता रहे पर पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद से उनके और अमित जोगी के बीच दूरियां बढ़ती गई।