INDORE. चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:05 बजे से 10 :40 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 26 अगस्त का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातको को आज मन मुताबिक काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे मन में खुशियां मिलेंगी एवं संतान की किसी उपलब्धि पर घरवाले भी प्रसन्न रहेंगे। कोई मनचाही सफलता भी प्राप्त हो सकती है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को महत्वपूर्ण कार्य करने का अवसर मिलेगा, जिसके लिए सही प्रयास करेंगे तथा सफलता पाने के लिए कहीं बाहर जाने के लिए भी राजी हो जाएंगे। संतान संबंधित कोई चिंता भी दूर हो सकती है। ओम माधवय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को कुछ दिनों से चल रही परेशानियों का समाधान मिल सकता है और कोई बड़ी चिंता दूर हो सकती है, जिससे अकस्मात परिवर्तन आएंगे एवं नौकरी पैसे संबंधी लोगों को लाभ मिलेंगे। माधव नमक का जाप करें।
शुभ रंग गेहूंआ एवं शुभांक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों को विपरीत परिस्थितियों में काम करना पड़ेगा तथा अपने बॉस से कुछ कहां से नहीं हो सकती है सावधान रहें। घर परिवार में भी ज्यादा ध्यान ना देवी एवं बाहर घूमने चले जाएं ज्यादा उचित रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
सिंह – आज सिंह राशि के जातकों को किसी बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त होने से बड़ी समस्या डालेगी एवं अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए समय मिलेगा तथा घर परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों को कोई भी निर्णय लेने से पूर्व स्वच्छ विचार कर लेना चाहिए तथा घनिष्ठ मित्रों से राy लेना चाहिए उचित रहेगा। पारिवारिक कार्यों के लिए समय निकले तथा मांगलिक आयोजनों में जाएं। ओम नारायण नमः का जाप करें।
शुभ रंग भरा एवं शुभ अंक 1
तुला – तुला राशि के जातकों का आज का समय शुभ रहेगा तथा वर्तमान की स्थिति ठीक रहेगी किसी घनिष्ठ व्यक्ति से मुलाकात भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा था लोन संबंधी कार्य संपन्न होने से मन प्रसन्न रहेगा। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का समय अनुकूल है इसलिए प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त करने के योग हैं तथा कहीं बड़े इन्वेस्टमेंट में लगा सकते हैं तथा नए प्रोजेक्ट में भी कम कर सकते हैं। आज प्रमोशन के चांस पड़ेंग। हनुमान चालीसा का पाठ करें.
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6
धनु – धनु राशि के जातक आज अपने व्यापार की वृद्धि के लिए नए रास्ते खोज सकते हैं तक से नए व्यक्ति से मुलाकात कर सकते हैं। आज अनजान व्यक्तियों पर भरोसा करना लाभकारी हो सकता है एवं व्यापार के नए रास्ते खोल सकता है। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
मकर – मकर राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं तथा नवीन कार्यों में भी मन लगेगा तथा शिक्षा से जुड़े हुए छात्रों को खासा लाभ मिलेगा। राजनीति का क्षेत्र भी आपके लिए खुल सकता है। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातक खुशनुमा पल का अनुभव करेंगे एवं मांगलिक आयोजनों में जाने का अवसर मिलेगा कोरोनावायरस परिवार के लिए सुरक्षा संबंधी कार्य हो सकते हैं तथा नई प्रॉपर्टी का चयन हो सकता है। ॐ गोविंदाए नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 3
मीन – मीन राशि के जातक कहानी सुनी बातों को लेकर घर परिवार में काला मचा सकते हैं तथा विवाद कर सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी भी समस्याएं आना लाजमी है इसलिए खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखें तथा बाहर जाने से बचें। ओम वैष्णवी नमः का जाप करें।
शुभ रंग बैंगनी एवं शुभांक 5