INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 10:54 बजे से 12:31 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 18 अगस्त का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों की आज काफी भागदौड़ हो सकती है एवं मित्रों का साथ प्राप्त हो सकता है। परिवार में अधिक समय व्यतीत होने से जरूर काम निपटेंगे एवं पुराने किसी सदस्य से मुलाकात भी ठीक रहेगी। ओम नारायण नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का आज का दिन थोड़ा व्यस्त निकलने वाला है एवं जरूरी काम से आप बाहर जा सकते हैं। आज आपके मन मुताबिक कम मिलने से भी मन प्रसन्न रहेगा एवं कार्य की प्रगति होगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को थोड़ी व्यस्तता हो सकती है एवं व्यापार व्यवसाय के कुछ काम रुक सकते हैं, जिससे आप थोड़े कुंठित होंगे एवं कार्य प्रणाली में भी अवरोध उत्पन्न होगा और आर्थिक मामलों में भी नॉर्मल समय रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों को कर्ज से दूरी बनानी चाहिए तथा जरूरी काम स्वयं से ही निपटना चाहिए उचित रहेगा। किसी पर भरोसा करना आज थोड़ा हानिकारक हो सकता है तथा व्यवसाय में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हम गोविंद नमो नमः का जप करे ।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातकों को प्रॉपर्टी संबंधी लाभ मिलने के योग मिल रहे हैं तथा प्रॉपर्टी पर कोई लोन भी ले सकते हैं। आर्थिक सहायता भी मिल सकती है तथा परिवार का सहयोग भी आपको तरो ताजा करेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को मेहनत का फल मिलेगा तथा किसी एक काम में अपना पूर्ण परिश्रम करेंगे, इससे अच्छा रिजल्ट सामने आएंगे। नए प्रोजेक्ट मिलने से भी मन प्रसन्न रहेगा तथा प्रगति होगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6
तुला – तुला राशि के जातकों को समय अनुकूल होने से जरूरी काम निपटा लेना चाहिए, इसका शासकीय कामकाज में भी रुचि लेनी चाहिए, जिससे रुके हुए काम आगे बढ़ेंगे या पुरानी समस्याओं का निदान होने से मन प्रसन्न रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर प्राप्त होगा एवं रुका हुआ काम भी हो सकता है। बेहतर कार्य योजना बनाइए तथा अधिक मेहनत कीजिए अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 2
धनु – धनु राशि के जातकों को आज जरूरी व्यवस्थाओं से जुड़ना पड़ेगा एवं सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना पड़ेगा जो आपके लिए उचित है। आर्थिक मामलों में जल्दबाजी न करें एवं सही निर्णय लेने का प्रयास करें उचित रहेगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को पुरानी चल रही कुछ समस्याओं से निदान प्राप्त होगा तथा आज सकारात्मक जीवन चलेगा, जिससे आपके विचारों में भी परिवर्तन आएगा तथा दूसरों के प्रति अच्छे भाव उत्पन्न होंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग कला एवं शुभ अंक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को उत्तम समय प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी चाहिए तथा बड़ों का आदर सत्कार करना चाहिए, किसी धार्मिक स्थल पर जाना आपके लिए लाभकारी हो सकता है तथा मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होना पड़ सकता है। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 9
मीन – मीन राशि के जातकों को सुखद पारिवारिक अनुभव होगा आध्यात्मिक क्षेत्र में रुचि लेंगे एवं किसी बड़े संत से या ज्ञानी व्यक्ति से मुलाकात आपके मार्ग को प्रशस्त करेगी। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभ अंक 4