INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:07 बजे से 15:44 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 17 अगस्त का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए तथा वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर ही कार्य करना चाहिए उचित रहेगा। अपने लिए सही निर्णय लेने की आवश्यकता है तथा घर से दूरी भी आपके लिए लाभकारी हो सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 9
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा एवं लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए तैयार रहेंगे। नौकरी पैसे संबंधी लाभ होने के योग बनेंगे, जिससे आर्थिक रुकावटों का शमन होगा। ॐ माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 4
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए विचार करके आगे बढ़ना चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय में ध्यान देना चाहिए उचित रहेगा। धार्मिक स्थल पर जाना भी आपका एवं व्यापार व्यवसाय की बढ़ोतरी करेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 1
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने द्वारा लिए गए निर्णय के ऊपर दुख हो सकता है एवं परिवार से दूरी बन सकती है। प्रॉपर्टी के लिए संबंधों को ना बिगाड़े तथा सोच विचार कर ही निर्णय ले ठीक रहेगा। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 1
सिंह – सिंह राशि के जातक आज अच्छा समय व्यतीत करेंगे तथा मन मुताबिक कार्य होने से प्रसन्न भी होंगे। प्रॉपर्टी खरीदने के अच्छे योग हैं तथा बड़े इन्वेस्टमेंट भी होने के योग रहेंगे। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 4
कन्या – कन्या राशि के जातक बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे तथा किसी प्राकृतिक स्थल पर जाकर अपने बचपन को याद करेंगे। वाहन खरीदने के अच्छे योग हैं तथा वाहन खरीदने से घर में भी खुशियों का माहौल बनेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग भूरा एवं शुभ अंक 6
तुला – तुला राशि के जातकों का शिक्षा संबंधी मामले में ध्यान देना चाहिए एवं बाहर जाने से रुकना चाहिए। धार्मिक स्थल पर जाना आपके लाभकारी हो सकता है क्या पुराने मित्रों से भेट भी आपके लिए फलदाई हो सकती है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग बहारा एवं शुभांक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को उचित साथी मिलने से प्रसन्नता बढ़ेगी तथा राजनीति क्षेत्र में आपको उन्नति के अवसर भी प्राप्त होंगे, बड़े अधिकारी से मुलाकात भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 5
धनु – धनु राशि के जातकों को अपने निर्णय स्वयं से ही लेना होंगे तोता अपनों का साथ नहीं मिलने से अपने किए हुए कार्य को सही दिशा में काम करने का प्रयास करेंगे। आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 8
मकर – मकर राशि के जातक अपने नियमित कार्य से मुक्त होंगे तथा अपने लिए कर्ज प्राप्त करेंगे । ऐसे बड़े फर्ज की प्राप्ति हो सकती हैं, जिसमें आपका नाम बने। आर्थिक मामलों में लाभ मिलने के योग हैं। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करे।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को कुछ नया करने की इच्छा होगी एवं लाभ के अवसर भी आप कलेक्ट करेंगे। समय पर काम करने से आपकी महत्ता बढ़ेगी तथा आपका मन खुलेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 8
मीन – मीन राशि के जातकों को आज परिश्रम की अधिकता हो सकती है एवं भाग्योदय के लिए भी मेहनत कर सकते हैं। नए लोगों पर आंखें मूंदकर भरोसा ना करें तथा बड़े इन्वेस्टमेंट से पहले बड़ों की राय लेना उचित रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभ अंक 2