BHILAI. दुर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है, दुर्ग जिले में बड़े स्तर पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होने वाला है। इस प्लेसमेंट कैंप में हजारों युवाओं को अलग अलग फील्ड में रोजगार मिलेगा। साथ ही इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा जुट गए हैं। आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जिला-दुर्ग, भिलाई (छ.ग.) द्वारा 04अगस्त 2023 को सुबह 11:00 बजे बेरोजगार युवाओ को प्लेसमेंट कैम्प के जरिए रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें से भिलाई में एस.बी.आई. लाइफ और आईटीआई ट्रेड जैसे बहुत से पदों पर भर्ती कि जाएगी। इसमें 100 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की बात कही गई हैं।
बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध करने के मकसद से इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 04 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से भिलाई के आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जिला-दुर्ग, में किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में निम्न उद्योगों द्वारा निम्नानुसार व्यवसायों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी। इस प्लेसमेंट कैंप का फायदा बेरोजगार युवा लें पाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने दुर्ग जिले के बेरोजगार युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वे इसमें अधिक से अधिक अपने मौजूदगी दर्ज कराए और इस प्लेसमेंट का लाभ उठाए।
यहां मिलेगी नौकरी
प्राप्त आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 240 पदों के लिए नियुक्तियां होगी। इसमें अलग-अलग फील्ड सहित कई स्ट्रीम के युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिसमे मयूरा इंफ्रास्ट्रक्चर भिलाई में 30 पद, शिवालिक इंडस्ट्रीज भिलाई में 30 पद, सिम्पलेक्स कास्टिंग भिलाई में 25 पद, एसबीआई लाइफ भिलाई में 50 पद, स्वेंस्का इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ठाणे महाराष्ट्र में 100 पद, इकोलुप आइडियास भिलाई में 05 पद शामिल हैं, जिसमें सभी उद्योगों में युवाओं की नियुक्तियां की जाएगी।
आप कर सकते है अप्लाई
आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जिला-दुर्ग, भिलाई (छ.ग.) के पलेस्मेंट कैंप में युवा शामिल हो सकते है। साथ ही अलग-अलग जॉब के लिए आठवीं पास से लेकर दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, तक के युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा।