BHILAI. दुर्ग जिला में कुल पांच विधानसभा भिलाई नगर विधानसभा, वैशाली नगर विधानसभा, दुर्ग शहर विधानसभा, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा और पाटन विधानसभा और अहिवारा विधानसभा आते हैं. आज हम इस पर चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी में विधानसभा प्रत्याशी के लिए दावेदारी करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त यानी बीते मंगलवार को थी. जिले के इन विधानसभा सीटों से जिस भी कोंग्रेसी नेता को लगा कि वे विधायक प्रत्याशी बन सकते हैं. उन्होंने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देकर दावेदारी पेश कर दी है. जहां भी एक से अधिक दावेदारी आई है उन विधासभा सीट में दावेदारों में से किसी एक को विधानसभा प्रत्याशी बनाया जाएगा, जिसका अंतिम निर्णय प्रदेश और राष्ट्रिय कांग्रेस कमिटी द्वारा लिया जाएगा।
देखें किसने की कहां से दावेदारी
भिलाई नगर विधानसभा
भिलाई नगर विधानसभा से वर्तमान में देवेंद्र यादव कांग्रेस से विधायक हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से उन्हें विधानसभा प्रत्याशी बनाया जाए इसलिए उन्होंने दावेदारी कर दी है. इसके अलावा बृजमोहन सिंह, सुभद्रा सिंह, कलाम खान, अमित चंद्राकर, लखपती सोना, जय वर्मा(परमेश्वर कुमार), तरुण, सीजू एंथोनी, सरसीज घोष, बदरुद्दीन कुरैशी, कन्हैया लाल गौतम, संध्या यादव, नरेश सागर वंशी, द्विबेन्दो सरकार, देवा बोरकर, सुनील चौधरी, सुरेश चंद, रवि और ब्रह्म देव पटेल ने दावेदारी की है।
वैशाली नगर विधानसभा
वैशाली नगर विधानसभा से पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से विधायक विद्यारतन भसीन बने थे, लेकिन हालही में इनका देहांत हो गया है। कांग्रेस से इस सीट में विधायक नहीं होने के चलते इस सीट से सबसे अधिक दावेदार सामने आए हैं, जिन्होंने वैशाली नगर विधानसभा से दावेदारी की है उसमें जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, अरुण सिंह सिसोदिया, संतोष नाथ सिंह, राजेश कुमार चौधरी, मनीष कुमार तिवारी, ईश्वर चंद त्रिपाठी, समय लाल साहू, धर्मेंद्र कुमार, गिरवर बंटी साहू, अब्दुल कादिर सिद्दीकी, दुर्गा प्रसाद साहू, मोहन लाल सिन्हा, तुलसी साहू, इंजीनियर सलमान, दिनेश ठाकुर, महेश कुमार जायसवाल, करीम खान, रीता सिंह गेरा, अमीर चंद अरोरा, मोहम्मद हसरत, जोहन लाल सिन्हा, तुलसी साहू, लाल चंद वर्मा, सीजू एंथोनी, गौरव श्रीवास्तव, विजय साहू, गुरमीत कौर, भुनेश्वरी देवी, सुभद्रा सिंह, राकेश शर्मा, अभिषेक सिंह चंदेल, करीम खान, उमेश सिंह, पवन साहू, मीना लाल देशमुख, दुर्गा प्रसाद, डेरेश्वर कुमार बंजारे, अतुल चंद साहू, इंद्रजीत सिंह, संदीप सिंह निरंकारी, कणींद्र लाल बोस, बजरंगी लाल सिंह, अमित जेन, रिखी राम सिन्हा, रीता सिंह गेरा, बृजमोहन सिंह ठाकुर, गौरव श्रीवास्तव, सुष्मा उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा, आदित्य सिंह, सुभाष चंद्र गुप्ता, नितीश कश्यप, मेंटा साहू, करीया भाई, अय्यूब अली खान, नीता लोधी, अजमत अली, घनश्याम कुमार, योगेन्द्र कुमार, फुलवारी राम देवांगन, दीपक कुमार दुबे और राजेश ढींगरा ।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी दोबारा दावेदारी पेश की है. इसके अलावा प्रतिमा चंद्राकर, जयंत देशमुख, राजेश ढींगरा, मोनेश बंछोर, केशव राम चंद्राकर समेत दर्जनभर अन्य लोगों ने दावेदारी पेश की है.
अहिवारा विधानसभा
अहिवारा विधानसभा से मंत्री रूद्र गुरु ने दोबारा दावेदारी कर टिकट माँगा है. इसके अलावा इस सीट से चरौदा महापौर निर्मल कोसरे, ओनी कुमार महिलांग, डॉ. पुनीत बाल किशोर समेत लगभग दो दर्जन लोगों ने दावेदारी की है.
दुर्ग शहर विधानसभा
दुर्ग शहर विधानसभा से विधायक अरुण वोरा ने दोबारा दावेदारी कर टिकट माँगा है. इसके अलावा पार्षद मदन जैन, निगम के सभापति राजेश यादव, देवेश मिश्रा, शहर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह भाटिया, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, अनिल जायसवाल, प्रमोद साहू, सोनू साहू समेत दर्जनभर अन्य लोगों ने दावेदारी की है.
पाटन विधानसभा
छत्तीसगढ़ की हॉटसीट बनी हुई पाटन विधानसभा से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं दावेदारी की है. इस विधानसभा से केवल एक दावेदारी ही सामने आई है.