BHILAI. आजादी के 76 वर्ष पूरे होने पर भिलाई के डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान बड़े धूम–धाम के साथ सेक्टर–7 ऑफिस में ध्वाजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेक्टर–7 पार्षद लक्ष्मीपति राजू उपस्थित हुए। वही डिप्लोमा इंजीनियर ऐसोसिएशन के पूर्व महासचिव पियूष दास, डीपी एस बरार तथा बड़ी संख्या में डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य भी शामिल हुए। इस खास अवसर पर एसोसिएशन प्रेसिडेंट राजेश शर्मा ने आजादी से जुड़े किस्सों को याद किया। उन्होंने कहा कि, सालों गुलामी और अन्याय को धैर्य, शाहस के साथ जीतकर भारत को आजादी मिली। किसी भी अन्याय पर जीत के लिए एकता और धैर्य रखना बेहद जरूरी है।
सेक्टर–7 पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने भी डिप्लोमा इंजीनियरों की प्रशंसा की। उन्होंने इनके समाजसेवी भावना की भी सराहना की और आगे उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही।
इनके द्वारा कोरोना काल में मास्क, सैनिटाइजर के वितरण एवं वृक्षारोपण जैसे कार्य किए गए। वही कार्यक्रम में शिवशंकर तिवारी, उषाकर चौधरी, पवन साहू ने भी एकता के साथ ऐसे कार्यों को बढ़ावा देने की बात पर जोर देते हुए डिप्लोमा इंजीनियरों को धैर्य बनाकर संघर्ष के साथ काम करने की सीख दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डिप्लोमा इंजीनियर पवन साहू अजय तमुरिया शिव शंकर तिवारी उषा कर चौधरी, नवीन मिश्रा, आनन्द मिश्रा कनहैया सौरभ सुमन, खुशबू रवि अरसे, अनुज एवं संदीप सिंह सहित अन्य डिप्लोमा इंजीनियर शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डिप्लोमा इंजीनियर अजय तमोरिया ने किया।