BHILAI. भिलाई में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डेंगू ने धीरे–धीरे पूरे शहर में अपना पांव पसार लिया है। बीते दिनों 06 नए मरीज फिर सामने आए है जिसके बाद अब कुल मरीजों की संख्या 113 हो गई है।
इन मरीजों में अधिकतम भिलाई टाउनशिप से है। अकेले सेक्टर–2 से ही 47 मरीज मिले है। मरीजों की संख्या में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लोग शामिल है।
इसी संबंध में आज नगर निगम भिलाई व बीएसपी स्वास्थ्य अधिकारी डेंगू प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्र का मुआयना किया।
निगम आयुक्त रोहित व्यास ने बीएसपी के स्वास्थ्य विभाग को रोजाना डेंगू प्रभावित क्षेत्र के घरों की जांच के निर्देश दिए है। इसके साथ ही घरों व आसपास के क्षेत्र में बारिश का पानी न जमे इसका ध्यान रखने को कहा है। डेंगू के रोकथाम हेतु सेक्टर एरिया के बैक लाइन में दवाई का छिड़काव भी किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार टाउनशिप भिलाई सेक्टर –2 में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मिले है।