BHILAI. भिलाई में डेंगू का डंक अब कहर ढाने लगा है। शहर में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 50 के पार हो गई है। डेंगू पॉजिटिव के फिर 8 नए मरीज सामने आए हैं। जिनका इलाज शहर के अलग अलग अस्पताल में चल रहा है।
सबसे ज्यादा डेंगू टाउनशिप के सेक्टर 2, 3, 4 और 6 में फैला है जहां रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं। इधर, अब निगम भिलाई डेंगू मरीजों को ढूंढने डोर टू डोर होगा सर्वे करेगा ताकि डेंगू मरीजों की पहचान जल्द से जल्द हो सकें। निगम कमीश्नर रोहित व्यास ने कहा कि लगातार निगम और स्वास्थ विभाग की टीम अभियान चला रही है। सभी को अलर्ट किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
ये हैं डेंगू के लक्षण
आपको बता दें कि आमतौर पर डेंगू वायरस मच्छरों के काटने से फैलता है। डेंगू बुखार एक गंभीर बीमारी है। अगर किसी व्यक्ति को एक बार डेंगू हो जाता है तो उसे टीका लगावा चाहिए। डेंगू होने पर व्यक्ति में शुरुआती लक्षण के तौर पर तेज बुखार, जोड़ो में दर्द, सिरदर्द आदि जैसी समस्याएं होती है।
अगर किसी को यह बीमारी होता है तो उसे इससे उभरने में 10 दिनों का समय लग जाता है। तेज बुखार, ठंड लगना, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, आंखो के पीछे दर्द, थकान, ऐंठन, त्वचा पर लाल चकत्ते, मतली और उल्टी, मसूड़ों से खून आना जैसी समस्या डेंगू के शुरुआती लक्षण हैं। साधारण तौर पर डेंगू मच्छर के काटने के चार से 10 दिनों के भीतर व्यक्ति को बुखार आने लगता है।
डेंगू से बचाव के उपाय
डेगू होने पर व्यक्ति को ज्यादा पानी और तरल पदार्थ पीना चाहिए, ताकि वह खुद को हाइड्रेटेड रख सकें। डेंगू होने के दौरान व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए। डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह वाली दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए।
डेंगू होने पर शरीर के प्लेटलेट्स तेजी से घटने लगते हैं। ऐसे में वायरस कम का खतरा अचानक तेजी से बढ़ने लगता है। देश में मॉनसून का मौसम जारी है। जिसके चलते आस-पास वाले इलाकों में पानी जमा होने से डेंगू के मच्छर पनपने लगे हैं। ऐसे में आप अपने आस-पास पानी को जमा नहीं होने दें। घर की नालियों में केरोसिन ऑयल या दवाईयों का छिड़काव करें। साथ ही, घरों की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें।