RAIPUR/DURG. छत्तीसगढ़ में तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। आज सुबह से सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और दो ओएसडी ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के यहां कार्रवाई चल रही है। इसके साथ ही व्यापारी विजय भाटिया के घर दबिश दी है। इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बीच, जानकारी मिली है कि ईडी के अधिकारियों ने ओएसडी आशीष वर्मा के घर प्रिंटर और कोपियर मंगाया है. आशीष वर्मा की संपत्ति और दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं। बता दें कि मनी लांड्रिंग व ऑनलाइन सट्टे मामले में पिछले दो दिन से ईडी की कार्रवाई चल रही है। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ किया गया है।
जानकारी के अनुसार ईडी के छापे के विरोध में छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के यहां ED का छापा पड़ने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, भिलाई में सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा के घर के बाहर भी समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी हुई है। ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता ईडी के छापे का विरोध कर रहे और पीएम, ईडी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे।
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस छापे के बीच सियासत भी तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं के अलावा अब दिल्ली के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेरा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ED रेड्स हार से घबराई हुई भाजपा करवा रही है। पिछले कुछ दिनों में कई सर्वेज़ में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है। कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ लोगों की जनता की ताक़त है। हमें डराया नहीं जा सकता। वहीं, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के स्टाफ सदस्यों पर ईडी छापे की कड़ी निंदा करते हैं। आगामी चुनाव की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी बीजेपी कांग्रेस को डराने-धमकाने के लिए अपने गंदे हथकंडे अपना रही है। हालांकि, हमें 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का समर्थन प्राप्त है और इस तरह की घटिया रणनीतियां हमें प्रभावित नहीं करेंगी, लेकिन वे केवल भाजपा की हताशा को दर्शाती हैं।