KANKER. कांग्रेस नेता अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने कांकेर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर धर्मांतरण के मामले में जबरन माहौल खराब करने का आरोप लगाया है।
अमीन मेमन का कहना है कि धर्मांतरण कोई मुद्दा ही नहीं है, जो भी व्यक्ति वयस्क है वो अपनी मर्जी से किसी भी धर्म को अपनाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है।
विभाग के अध्यक्ष बनने के बाद अमीन मेनन पहली बार कांकेर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा पर सीधा निशाना साधा और कहा कि नारायणपुर में भाजपा के लोगों ने जबरन चर्च पर हमला किया जिससे दंगा फसाद हो।
कांग्रेस सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसमे भाजपा के जिलाध्यक्ष भी इस मामले में जेल भेजे गए थे। भाजपा नेताओं ने केवल लोगों को भड़काने का काम किया। आपको बता दे, आगामी चुनाव को देखते हुए अमीन मेनन प्रदेश के सभी जिलों के दौरे पर है। इस दौरान वे अल्प संख्यक विभाग की जिला कार्यकारिणी का गठन कर रहे है।
अमीन मेमन का कहना है कि भाजपा ने जबरन माहौल बिगाड़ रखा हैं। जबकि धर्मान्तरण तो कोई मुद्दा ही नहीं है। कांग्रेस सरकार के समय एक भी ऐसा मामला नहीं आया। 18 साल का युवा अपने मन अनुसार किसी भी धर्म को अपनाने के लिए पूरी तरह स्वतन्त्र है।