RAIPUR . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पत्र लिख उनसे मिलने का समय मांगा है। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ OBC महासभा व पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के निवेदन पर भेंट के लिए समय देने का अनुरोध किया है।
बता दें संघ ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर राज्यपाल से समय दिलाने का अनुरोध मुख्यमंत्री बघेल से किया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा और छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के निवेदन पर मुख्यमंत्री बघेल ने राज्यपाल को पत्र लिखा है।
पत्र में लिखी ये बात
मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि 27 अगस्त 2023 को रायपुर में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा मुझसे निवेदन किया गया है कि वे अपनी लंबित मांगों को लेकर आपसे भेंट करना चाहते हैं।
उसके अनुसार कृपया छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल को भेंट हेतु समय निर्धारित कर तथा सहानुभूति पूर्वक उनकी मांगों पर विचार करने का कष्ट करें।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने रविवार को मुख्यमंत्री बघेल से भेंटकर ओबीसी वर्ग को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं में समुचित लाभ दिलाने के संदर्भ में अपनी मांग रखी थी।
इसमें संघ ने शीघ्र 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लागू करने की मांग को प्रमुखता दी है। इस दौरान उन्होंने कई विभिन्न लंबित मांगों को लेकर राज्यपाल विश्वभूषण से समय दिलाने का अनुरोध भी किया था। इसे देखते हुए संघ के निवेदन पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिखा है।
देखें पत्र