BHILAI. उत्तराखंड के काशीपुर में 08 अगस्त से 13 अगस्त तक सीनियर राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने खिलाडियों को भारतीय टीम में जाएगा। इसी प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ की पॉवर लिफ्टिंग टीम भी पहुंची है. यहां के बेहतर प्रदर्शन से प्रदेश को मेडल दिला रहे हैं. छत्तीसगढ़ की टीम से डी भाविका (+84 किलो वर्ग) एवं सी मोहन कुमार 93 किलो वर्ग ने अपने अपने वजन ग्रूप में सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के इंटर स्टेट चैम्पीयन्शिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता पाई है।
बता दें छत्तीसगढ़ की पॉवर लिफ्टिंग टीम की खिलाड़ी डी भाविका ने अपने वर्ग में स्क्वॉट 220 किलो, बेंचप्रेस 115 किलो तथा डेडलिफ़्ट में 165 किलो (कुल टोटल 500 किलो) लिफ़्ट किया है, तो वहीं सी मोहन कुमार ने अपने वर्ग में स्क्वॉट 320 किलो, बेंचप्रेस 175 किलो तथा डेडलिफ़्ट में 275 किलो (कुल टोटल 770 किलो) लिफ़्ट करके प्रदेश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है.
सीएम बघेल ने भेजा बधाई संदेश
बता दें डी भाविका एवं सी मोहन कुमार ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ पूरे देश का गौरव बढ़ाया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक अनेकों मेडल जीते हैं. ये सभी खिलाड़ी BSP के पॉवर लिफ्टिंग टीम का हिस्सा हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग टीम के खिलाड़ी ममता रजक और संतोषी माँझी ने भी पदक जीतकर छत्तसीगगढ को गौरवान्वित किया है. इनके कोच मयंक सोनी और मैनेजर कृष्णा साहू टीम के विजेता खिलाड़ियों को सीएम बघेल ने बधाई संदेश दिया है. साथ ही छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारियो, पॉवर लिफ़्टरों व खेल प्रेमियों ने इन्हें बधाई दी है.