RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ चूका है, इस वजह से यहाँ कि सियासत तेज हो गई है. सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी अपने विकासकार्यों को जनता तक पहुंचाकर उनका विकास जीतना चाहती है, तो वहीं विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस सरकार के गलत कामों को जनता के सामने रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है.
इसी दौरान दोनों ही पार्टियों में घोषणा पत्र को लेकर काफी चिंतन-मनन किया जा रहा है. इसे ही जीत का अंतिम फैक्टर माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर सुझाव पेटी लगाकर जनता कि मांग सुनना चाहती है और उसे घोषणा पत्र में लिखना चाहती है. तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने इमेल के माध्यम से आम जनता के सुझाव मांगे हैं.
इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस कि प्रभारी कुमारी सैलजा का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई नेता ही नहीं है, आज के समय में भाजपा एक नेताविहीन पार्टी बन चुकी है. वो (भाजपाई) कितने भी घोषणा पत्र बना लें इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता को अब उनसे फर्क पड़ना बंद हो गया है.
जनता का उठ गया विश्वास
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस और भाजपा में अंतर स्पष्ट है, छत्तीसगढ़ कि जनता को कांग्रेस सरकार पर भरोसा है, भारतीय जनता पार्टी को 15 साल मौका मिला लेकिन इन्होने जनता का विश्वास खो दिया. अब ये कितनी भी घोषणा कर ले, जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
उन्होंने आगे कहा कि इनकी आदत ही है लुभावने सपने दिखाने की इसी तरह इन्होनें एक वादा किया था कि सभी के जेब में 15 लाख रुपये होंगे. जबकि ये 15 साल में 1 लाख भी नहीं दे पाए हैं. अब लोग इसके बाद इन पर कैसे भरोसा करेंगे, चाहे ये कितने भी घोषणा कर लें, जनता को कोई असर नहीं होगा. जबकि हमने जो घोषणा किया उससे ज्यादा ही किया है.