RAIPUR. बैंक PO बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत कुल 3049 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के तहत 11 बैंक इनमें शामिल है।
वहीं अब तक 06 बैंकों ने अभी तक अपनी वैकेंसी की जानकारी नहीं दी है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद पदों की संख्या बढ़ेगी। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। वहीं 21अगस्त तक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
इतनी होगी योग्यता
बैंक पीओ के इस परीक्षा में ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। वहीं प्रारंभिक परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। इसकी परीक्षा के लिए अलग-अलग राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें से छत्तीसगढ़ में रायपुर, भिलाई, और बिलासपुर में प्रारंभिक परीक्षा होगी। वहीं मुख्य परीक्षा रायपुर में आयोजित की जाएगी।
इस अभियान के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
इन बैंकों में इतने पदों पर निकली भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत बैंक ऑफ इंडिया में 224, केनरा बैंक में 500, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2000 पदों पर भर्ती निकली हैं, वहीं पंजाब नेशनल बैंक में 200 और पंजाब एंड सिंध बैंक में 125 लोगों की भर्ती की जाएगी।