RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले खुफिया चीफ बदल दिया है। प्रदेश के गृह विभाग ने प्रदेश के दो आईपीएस अफसरों के पदस्थापना में बड़ा फेरबदल किया है।
जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस अजय यादव की जगह अब आईपीएस डाॅ. आनंद छाबड़ा को इंटेलिजेंस चीफ बना दिया गया है, जबकि अजय याादव को बिलासपुर आईजी की कमान सौंपी गई है।
दरअसल, कुछ समय पहले डाॅ. आनंद छाबड़ा को हटाकर आईपीएस अजय यादव को खुफिया चीफ बनाया गया था। अब तबादले के बाद इस पद पर एक बार फिर डाॅ. छाबड़ा की वापसी हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले तबादले के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
जारी आदेश के मुताबिक अजय यादव को बिलासपुर आईईजी पदस्थ कर दिया गया है। वहां अभी डाॅ. छाबड़ा आईजी थे। दूसरी ओर पिछले दिनों ही डीजी रैंक से रिटायर हुए 1988 बैच के सीनियर आईपीएस संजय पिल्लै को शासन ने संविदा नियुक्ति दे दी है।
सीएम भूपेश बघेल के अनुमोदन के बाद मंत्रालय से गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। उन्हें पीएचक्यू में ओएसडी बनाकर जेल में सुधारात्मक सेवाअों की जिम्मेदारी दी गई है और महानिदेशक के पद पर ही रखा गया है।