BHILAI. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते यहां का माहौल गर्म हो चूका है. चुनावी सियासत और राजनेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. सत्ता में बैठी कांग्रेस और विपक्ष में बैठी भाजपा एक दुसरे पर तीखे जुबानी हमले तो कर ही रहे हैं. लेकिन इसी बीच जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मीडिया से चर्चा में अपनी चुनावी रणनीति बताते हुए, कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधा है.
मेरा हाईकमान छत्तीसगढ़ कि जनता
अमित जोगी ने भाजपा, कांग्रेस और स्वयं कि पार्टी में अंतर बताते हुए कहा कि इनमें और हमारे पार्टी में अंतर सिर्फ इतना है कि ये ये राष्ट्रीय दल हैं और हम क्षेत्रीय दल हैं. हमारे लिए छत्तीसगढ़ की जनता ही हाईकमान है, हमें किसी और से कुछ पूछने की जरुरत नहीं हैं. जबकि ये दोनों पार्टी के नेताओं को दिल्ली में बैठे बड़े नेता जो इनके हाईकमान हैं वो चलाते हैं.
क्षेत्रीय पार्टी की जहां सरकार, वहां ज्यादा विकास
उन्होंने आगे कहा कि हम लगातार राष्ट्रीय दलों को मौका दे रहे हैं, यही कारण है कि छत्तीसगढ़ का विकास सही से नहीं हो पा रहा है. देशभर में जहां-जहां क्षेत्रीय पार्टी की सरकार है. उन राज्यों में क्षेत्रीय निवासियों की बातें सुनी जाती हैं. उन्हें अपनी जनता की भलाई के लिए सलाह दिल्ली में बैठे राजनेताओं से नहीं लेना होता है. इसलिए इस बार छत्तीसगढ़ की जनता जरूर क्षेत्रीय पार्टी को मौका देगी।
गठबंधन पर कही बड़ी बात
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आगे कहा कि वो स्वयं 90 विधानसभा में अपने प्रत्याशी भले ही न उतारे लेकिन क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन करके 90 विधानसभा पर प्रत्याशी जरूर उतारेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जनता का अब भाजपा और कांग्रेस से भरोसा उठ चूका है…”ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस और भाजपा ने ठगा नहीं”