RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फिर से एक बार यात्रियों के लिए बुरी खबर दी है। अगर आप भी रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं या आज कहीं ट्रेन से सफर करने जा रहें है तो ये खबर आपको जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। थर्ड लाइन कनेक्टिविटी और इंटरलोकिंग वर्क के कारण एक बार फिर SECR ने आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
दरअसल, थर्ड लाइन कनेक्टिविटी और इंटरलोकिंग काम के कारण ट्रेनों को इसक पहले भी कई बार रद्द किया जा चुका है। इस बार बताया जा रहा है कि बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में काम होगा। इस दौरान 4 और 5 अगस्त को ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सूची देखकर ही आगे यात्रा करें, अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की पूरी सूची
-दिनांक 04 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
– दिनांक 04 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
– दिनांक 04 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
– दिनांक 05 अगस्त, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
– दिनांक 04 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
– दिनांक 05 अगस्त, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
– दिनांक 04 अगस्त, 2023 को अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी