RAIPUR. आज 15 अगस्त 2023 को पूरा भारत देश आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में ध्वजारोहण करने के बाद प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए, राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी है.
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं में से एक श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना की वजह से प्रदेश के मरीजों ने 124 करोड़ रुपये की बचत की है.
70 प्रतिशत सस्ती दवाएं
इस मौके पर सीएम बघेल ने बताया कि श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत इस मेडिकल स्टोर में ब्रांडेड कंपनी की दवाएं 70 प्रतिशत तक सस्ती मिलती है. इस वजह से गरीब मरीजों को इलाज में काफी मदद मिली है.
124 करोड़ रुपये की बचत
सीएम बघेल ने आगे कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के 71 लाख मरीजों को 70 प्रतिशत सस्ती दवाओं का लाभ मिला है. इस वजह से मरीजों ने 124 करोड़ की बचत की है.
सीएम बघेल ने कहा कि प्रसव के लिए महिलाओं के अस्पताल आने की दर 73.8% से बढ़कर 86.7% प्रतिशत हो गई है। तो वहीं उसी दौरान मातृ (शिशु को जन्म देने वाली माँ) मृत्यु दर 173 से घटकर 137 प्रति लाख लोगों में हो गई है. कुष्ठ प्रभाव दर भी 7.72 से घटकर 1.7 प्रति हजार हो गई है। मलेरिया परजीवी सूचकांक 4.6 से घटकर 1.7 प्रतिशत हो गई है. इस तरह छत्तीसगढ़ में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास जारी है.