RAIPUR. रायुपर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा महादेव एप से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा कर कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा उड़ीसा समेत छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा में शामिल और बैंक खाते किराए पर लेने वाले 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
साइबर सेल और खमतराई थाना पुलिस ने मिलकर इस पुरे मामले की कार्रवाई की है। आरोपियों के पास से 05 पासबुक, 12 चेकबुक समेत 12 ATM जब्त कर लिए गए हैं। वहीं आरोपियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए भी मिले हैं।
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर के खमतराई, गुढियारी और तेलीबांधा थाना इलाके में लोगों को महादेव सट्टा स्कीम के बारे में बताकर इसमें शामिल होने के लिए लुभाया जा रहा था। इसमें आरोपियों द्वारा लोगों से जरूरी दस्तावेज समेत बायोमैट्रिक मशीन में थम्ब दिलवाया जाता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शातिरआरोपियों ने लोगों को भनक पहुचाये बिना उनके व्यक्तिगत दस्तावेज एवं नाम का उपयोग कर बैंको में खाता खुलवा लिया था। इसमें शामिल दो चार्टेड अकाउंटेड राजातालाब निवासी सीए मोह. फरहान और उसके भतीजे मो.उमैर समेत गुढियारी रामनगर निवासी चार्टेड अकाउंटेड जीत मसराणी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके जरिये ही बैंको में खाता खुलवाया जा रहा था।
ये आरोपी बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देते थे और उनसे जरुरी दस्तावेज निकलवा लेते थे। इसके बाद लोगों के दस्तावेजों से अलग-अलग बैंको में खाता खुलवाकर उक्त बैंक खाते से संबंधित सभी दस्तावेज पासबुक, चेकबुक एवं ए.टी.एम. कार्ड अपने पास रखकर बैंक खातो में अपने लोगों का मोबाईल नम्बर दर्ज करा देते थे। इसके अलावा पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्डू निवासी संजू उर्फ संजीव भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी शहर में मोबाइल सिम बेचने का काम करता था और इसी बहाने से लोगों के जरूरी पहचान दस्तावेज लेकर महादेव ऐप के लिए खाता खुलवाने वाले सीए और बाकी लोगो को दे देता था। इसके बदले में उसे अच्छे खासे पैसे भी मिलते थे। पुलिस को मिले सभी बैंक खाते HDFC,AXIS,YES बैंक समेत कई प्राइवेट बैंको में खाते मिले है जिसमें करोड़ों रुपयो से ज्यादा का लेनदेन सामने आया है। पुलिस द्वारा बैंको को नोटिस देकर खोले गये खाते और लेने-देन समेत बिना वेरीफिकेशन के बैंको में खाते खुलवाने की भी जांच की जाएगी।