AMBIKAPUR. सरगुजा के बतौली स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में शराब की बोतल में मरा हुआ कीड़ा मिलने से शराब प्रेमियों में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि खरीददार ने जब बतौली स्थित अंग्रेजी शराब दुकान बतौली से मेकडोवेल्स नंबर 1 की बोतल खरीदी तो उसमें मरा हुआ कीड़ा मिला जिसके बाद उसने इसे वापस करना चाहा लेकिन दुकानदार ने उसे स्कैन होने का हवाला देते हुए बिना बिल दिए ही दुकान से वापस भेज दिया।
वहीं शराब खरीददार ने इसका वीडियो बनाकर इधर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है,,,वहीं पूरे मामलें में सरगुजा संभाग के सूरजपुर पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने मीडिया के सामने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि शराब की बोतल में कीड़ा मिलने की खबर उन्हें मीडिया के जरिए पता चल रहीं है। इसकी जांच उनके द्वारा कराई जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कारवाई भी की जाएगी। वहीं उन्होंने खरीददार से इसकी शिकायत करने को कहा है जिससे उन्हें जांच के बाद कारवाई करने में आसानी होगी।
गौरतलब है कि अम्बिकापुर में सरकारी शराब दुकान में मिलावट करते पकड़े गए कर्मचारियों की घटना और कुछ महीनों पहले बतौली में भी आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेड के दौरान अंग्रेजी शराब दुकान से खाली बोतल और ढक्कन बरामद हुए थे। वहीं इस शराब दुकान के कर्मचारियों पर आरोप है कि वह महंगी शराब की बोतलों से शराब निकालकर कम कीमत वाली शराब बोतल में मिलाकर उसे भरकर बेच दिया जाता है,वहीं अब नंबर-1 की बोतल में कीड़ा निकलने के बाद शराब प्रेमियों में हड़कंप मचा हुआ है।