BHILAI. भिलाई नगर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस ली गई जिसमें छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मांतरण, लव जिहाद, और लैंड जिहाद तथा इन विषयों के चलते आने वाली चुनौतियों के लिए तैयारी हेतु जानकारी व सुझाव साझा किया गया। इसके अलावा बजरंगदल से पदमुक्त करने पर भी पद का दुरूपयोग करने वाले सदस्यों से सतर्क रहकर उनपर कार्यवाई की बात कही गई।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मंत्री विभूति भूषण पांडेय ने बताया कि किस तरह हिन्दू समाज की बेटियों को लव जिहाद में फसाया जाता है। साथ ही धर्मांतरण, गौ हत्या के गंभीर मुद्दे पर भी चिंतन किया गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में हिन्दू समाज पर हुए दुराचार पर भी चर्चा की गई।
दरअसल, 17 जनवरी को विश्व हिन्दू परिषद की प्रान्त बैठक में रतन यादव को बजरंगदल के प्रान्त संयोजक से मुक्त कर ऋषि मिश्रा को यह पद सौंप दिया गया था। इसी तरह रवि निगम, कमल साव और रवि भारती को भी संगठन विरोधी कार्य किये जाने पर दायित्व मुक्त कर दिया गया था। इसके बावजूद इनके द्वारा खुदको बजरंगदल का सदस्य बताकर पद का दुरूपयोग किया जा रहा है। इसी को लेकर आज चर्चा की गई और इनसे सावधान रहने का आग्रह किया गया ताकि भविष्य में बजरंगदल के नाम से कोई असामाजिक गतिविधि न हो।
इस दौरान प्रमुख पदाधिकारियों में संतोष गोला, विश्व हिंदू परिषद प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेवर वर्मा, विश्व हिंदू परिषद कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विभूति भूषण पांडे, विश्व हिंदू परिषद प्रदेश मंत्री घनश्याम चौधरी, विश्व हिंदू परिषद प्रदेश सह मंत्री नंदू राम साहू विश्व हिंदू परिषद प्रदेश सहमंत्री, ऋषि मिश्रा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रांत संयोजक, अमर चंद सुराना विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष दुर्ग, अनिल गुर्जर विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री दुर्ग प्रमुख रूप से मौजूद थे।